पश्चिमी यूपी के जिलों में पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वो अपने इलाके दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई जमात में शामिल हुए लोगों की पहचान करें और उनकी फौरन मेडिकल जांच कराएं.
Trending Photos
लखनऊ: पाबंदियों के बावजूद दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल 6 लोगों की तेलंगाना में मौत के बाद उत्तर प्रदेश के उन तमाम जिलों में ऐसे लोगों की खोजबीन शुरू हो गई है जो उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. छह लोगों की मौत के बाद खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी के जिलों में पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वो अपने इलाके दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई जमात में शामिल हुए लोगों की पहचान करें और उनकी फौरन मेडिकल जांच कराएं.
DGP मुख्यालय की तरफ से पश्चिम यूपी में गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर और बागपत जैसे जिलों में खासतौर से जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अवध और पूर्वांचल के जिलों वाराणसी, भदोही, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षकों को भी अलर्ट किया गया है. सभी अधिकारियों को इस बारे में मंगलवार की दोपहर तक DGP मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.
Corona का कहर: आगरा समेत 3 जिलों का दौरा करेंगे CM योगी, रोकथाम की तैयारियों का लेंगे जायजा
दरअसल, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में ये हड़कंप तब मचा जब तेलंगाना में ऐसे छह लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई जिन्होंने 13 मार्च से 15 मार्च के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम जिसे मरकज कहते हैं उसमें हिस्सा लिया था. इसे सुन्नी इस्लाम से जुड़ी 'तबलीगी जमात' नाम की एक संस्था कराती है और ये कार्यक्रम पूरे साल चलता रहता है.
नोएडा: DM बनते ही सुहास एल वाई ने की बड़ी कार्रवाई, सीज फायर कंपनी को किया सील
बताया जा रहा है कि इस कार्यकम्र में 1400 लोग जुटे थे. इस बारे में तेलंगाना में जो आधिकारिक जानकारी दी गई है उसके मुताबिक दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज़ में 13 मार्च से 15 मार्च तक एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले कुछ लोगों में COVID-19 का संक्रमण फैल गया है.