UP Lockdown: दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के सारे बॉर्डर सील, सिर्फ जरूरी सेवाओं को पास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand709365

UP Lockdown: दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के सारे बॉर्डर सील, सिर्फ जरूरी सेवाओं को पास

उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन शुक्रवार की रात से शुरू हो गया है. ऐसे में राजधानी दिल्ली से लगे हुए गाजियाबाद और नोएडा शहर की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं. दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक के लिए सील कर दिया गया है.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर

उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन शुक्रवार की रात से शुरू हो गया है. ऐसे में राजधानी दिल्ली से लगे हुए गाजियाबाद और नोएडा शहर की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं. दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक के लिए सील कर दिया गया है. इन सभी सीमाओं से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. 

जरूरी सेवाओं को होगी अनुमति 
पिछले लॉकडाउन की ही तरह 55 घंटे के लॉकडाउन में भी सीमाओं से जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर सकेंगे. 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक सिर्फ वही गाड़ियां बॉर्डर क्रॉस कर सकेंगी जो आवश्यक सेवाओं में लगी हैं और उन्हें पास जारी किया गया है.  

इन्हें होगी सीमाओं से आवागमन की छूट 

  • कोरोना वॉरियर्स जैसे साफ-सफाई में लगे लोग और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों को आने-जाने की छूट होगी
  • जरूरी सामानों की आपूर्ति पर रोक नहीं होगी
  • मालवाहक वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं
  • राष्ट्रीय और राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा
  • रेल और हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर प्रतिबंध नहीं होगा 

विकास दुबे के पिता ने बेटे के एनकाउंटर को बताया जायज, अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल

रोजाना आने-जाने वालों की बढ़ेगी परेशानी 
उत्तर प्रदेश से दिल्ली में रोजाना लाखों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. नोएडा- गाजियाबाद के बॉर्डर सील होने की वजह से दिल्ली जाकर नौकरी करने वाले लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ सकती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news