युवाओं को संबोधित कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाए. इसकी तैयारी भी की जा रही है.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/ प्रयागराज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने '5 साल संविदा' और '50 साल में रिटायरमेंट' मामले पर बड़ा बयान दिया है. केशव मौर्य का कहना है कि प्रदेश सरकार नौकरियों में कुछ नए नियम लागू नहीं कर रही है. यह सारी बातें काल्पनिक और अफवाह हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मुद्दा-विहीन विपक्ष युवाओं को अफवाह फैलाकर गुमराह कर रहा है.
ये भी पढ़ें: सांसद आजम खां एंड फैमिली को नहीं मिलेगी जमानत, रामपुर स्पेशल कोर्ट ने खारिज की अर्जी
संगम नगरी प्रयागराज पहंचे केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार न तो नौकरियों में पांच साल संविदा को लागू करने जा रही है और न ही पचास साल के रिटायरमेंट का कोई प्लान है. सरकार किसी भी भर्तियों में कोई बदलाव नहीं करेगी और न ही भविष्य में ऐसा करने का कोई विचार है. युवाओं को संबोधित कर उन्होंने कहा कि किसी के भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाए. इसकी तैयारी भी की जा रही है.
WATCH LIVE TV