27 साल से प्लाट के लिए चक्कर लगा रहे थे लोग, LDA VC और सचिव के खिलाफ जारी हुआ NBW
Advertisement

27 साल से प्लाट के लिए चक्कर लगा रहे थे लोग, LDA VC और सचिव के खिलाफ जारी हुआ NBW

जिला उपभोगता फोरम ने SSP को दोनों अफसरों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही फोरम में पेश करने का भी आदेश दिया है.

1992 से अभी तक आवेदक LDA का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें प्लाट पर कब्जा नहीं मिला है.

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow development authority) प्लाट के लिए 27 साल से चक्कर लगा रहे आवंटियों के मामले में सख्त हो गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए जिला उपभोक्ता फोरम (District Consumer Forum) ने LDA के उपाध्यक्ष (VC) प्रभु नारायण सिंह और सचिव (Secretary) एमपी सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

जिला उपभोगता फोरम ने SSP को दोनों अफसरों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही फोरम में पेश करने का भी आदेश दिया है. बता दें कि 1992 से अभी तक आवेदक LDA का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें प्लाट पर कब्जा नहीं मिला है. इस पूरे प्रकरण में कृपाल सिंह, मोहम्मद हसीर, महबूब अली, सरदार बलदेव सिंह को एलडीए ने प्लाट पर कब्जा नहीं दिया है. जिसके बाद, इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए जिला उपभोगता फोरम के अध्यक्ष अरविंद कुमार और न्यायिक अधिकारी राजश्री शुक्ला ने आदेश दिया. उन्होंने एसएसपी लखनऊ को दोनों अधिकारियों को 4 दिसंबर से पहले गिरफ्तार कर हाज़िर करने के आदेश दिए हैं.

Trending news