बेरहम पति; पत्नी को पीटा, गला दबाया विरोध किया तो दांतों से काट अलग कर दी उसकी जुबान
पत्नी सुमन जब जोर से चिल्लाई तो पड़ोसियों ने आवाज सुन घर में दस्तक दी. आरोपी की पत्नी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी. पास में आरोपी भी बैठा था. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
Trending Photos
)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आई है. यहां शराब के नशे में पति ने पत्नी से जमकर विवाद किया. पत्नी ने जब इस मारपीट का विरोध किया तो उसकी गर्दन दबाई गई. निर्दयी पति जब ऐसा नहीं कर पाया तो उसने पत्नी की जुबान काट दी. पत्नी की चीख-पुकार सुन परिजनों ने पुलिस की सूचना दी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिश्ते का रेप: तीन साल की मासूम के साथ चचेरे भाई ने की दरिंदगी
पूरा मामला लखनऊ के भट्टा गांव का है. यहां रचित रावत नामक व्यक्ति नशे की हालत में घर पहुंचा. किसी बात पर पत्नी से बहस करने लगा. जब उसने विरोध किया तो पत्नी की जमकर पिटाई करने लगा. पत्नी ने उसका हाथ पकड़ा तो उसने पति ने उसकी जुबान अपने दांतों से काट दी. पत्नी की जुबान अलग हो गई थी लेकिन निर्दयी पति उसे पीटता रहा.
किसानों को उकसाया, गले में फांसी का फंदा डलवाया, बदले में हुई जमकर पिटाई
पत्नी सुमन जब जोर से चिल्लाई तो पड़ोसियों ने आवाज सुन घर में दस्तक दी. आरोपी की पत्नी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी. पास में आरोपी भी बैठा था. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सुमन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने रचित रावत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
WATCH LIVE TV
More Stories