इस मामले में आजम खां पर ED ने कसा शिकंजा, 5 बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट
Advertisement

इस मामले में आजम खां पर ED ने कसा शिकंजा, 5 बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय ने पांच बिंदुओं पर डीएम से रिपोर्ट और संबंधित अभिलेख मांगे हैं.

फाइल फोटो

विशाल सिंह/लखनऊ: समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय मामले में  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिस से शिकंजा कस दिया है. ईडी ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त और नियमों की अनदेखी से संबंधित मामलों की बिंदुवार रिपोर्ट जिला प्रशासन रामपुर से तलब की है.

ED ने DM से मांगी रिपोर्ट 
प्रवर्तन निदेशालय ने पांच बिंदुओं पर डीएम से रिपोर्ट और संबंधित अभिलेख मांगे हैं. इस संबंध में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा की ओर से डीएम को पत्र लिखा गया है जिसमें मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के चांसलर मोहम्मद आजम खां और उनकी ट्रस्ट की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी चाही है. साथ ही जौहर ट्रस्ट और जौहर विवि पर क्या कार्रवाई की गई है, उस बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

गाजियाबाद में बदमाशों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, बाप और 2 बेटों की मौत, पत्नी घायल

नियमों की अनदेखी की मांगी जानकारी 
उन्होंने जौहर विवि द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन और अधिग्रहण के दौरान नियमों की किस तरह अनदेखी की गई, इस पर भी जानकारी चाही है. इस संबंध में सरकार ने जमीन वापस लेने के संबंध में जो भी आदेश जारी किए हैं, उस बावत भी जानकारी मांगी है.

मैनपुरी पलायन मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज, 4 भेजे गए जेल

डीएम रविंद्र कुमार मॉदड़ ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है. ईडी ने आजम खां से संबंधित प्रकरण में कुछ जानकारी चाही हैं. प्रशासन की ओर से सोमवार को इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी जाएगी.

ये भी देखें: 

Viral Video: बच्चे के डांस स्टेप की कायल हुई दुनिया, यूजर्स बोले-बॉलीवुड को मिल गया दूसरा गोविंदा

VIDEO: समुद्र के किनारे iPhone से ले रही थी सेल्फी, बंदर आया और छीन ले गया फोन

Funny Video: शादी की खुशी में 'बावला' हुआ दूल्हा,दुल्हन के साथ जमकर किया डांस

WATCH LIVE TV

Trending news