यूपी के फिरोजाबाद में जेल प्रशासन ने अनोखी पहल की है. यहां के कैदियों ने जेल के पुराने कंबलों से गोवंशों के लिए गरम कोट बनाने का काम शुरू किया है. जिससे सर्दी से ठिठुरते गोवंशों को शीतलहर से बचाव किया जा सके.
Trending Photos
फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में जेल प्रशासन ने अनोखी पहल की है. यहां के कैदियों ने जेल के पुराने कंबलों से गोवंशों के लिए गरम कोट बनाने का काम शुरू किया है. जिससे सर्दी से ठिठुरते गोवंशों को शीतलहर से बचाव किया जा सके. फिरोजाबाद जेल के बंदियों ने अभी तक 50 'काउकोट' बना चुके हैं.
यूपी दिवस की तैयारियों में जुटी सरकार, हर जिले में आयोजित होंगे कार्यक्रम
इतने 'काउकोट' तैयार
प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान है. इंसान तो फिर भी किसी तरह सर्दी से बचाव कर लेता है, लेकिन पशुओं के लिए कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में प्रयास सलाखों के पीछे से भी हो रहा है. दरअसल, फिरोजाबाद जिला जेल में बंद कैदी गायों को ठंड से बचाने के लिए काऊकोट तैयार कर रहे हैं.जेल में बंद कुछ कैदियों ने गायों के लिए 50 काऊ कोट तैयार किये है ,पहली खेप में बने कोटों को भरतपुरा गांव की एक गौशाला में वितरित किया गया. वहीं, जरूरत पड़ने पर बड़ी मात्रा में कोटों को बनाने की योजना जेल प्रशासन ने सोची है.
क्या बोले जेल अधीक्षक
जेल अधीक्षक अकरम खान ने बताया है कि यह कोट ट्रिपल लेयर के है. जिनमें बीच में कंबल का इस्तेमाल किया गया है. इसके लिए उन कंबलों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पुराने हैं और जिन्हें कैदी ओढ़ा करते थे. इन कंबलों पर दोनों तरफ टाट के बोरा चढ़ाकर काऊ कोट तैयार किए गए हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि कुछ और काऊ कोट भी तैयार कराए जा रहे हैं, जिन्हें जरूरत के मुताबिक गौशालाओं को दिया जाएगा.
पीएम मोदी कर चुके हैं सराहना
बता दें कि, इससे पहले कौशांबी में जेल के कैदियों ने जेल के पुराने कंबलों से गोवंशों के लिए गरम कोट बनाने का काम शुरू किया था. उन्होंने पहले चरण में तकरीबन डेढ़ सौ गर्म कोट बनाए. इन कोटों को मुख्यालय से सटे एक गौशाला में ले जाकर अफसरों ने गोवंश को पहनाया था. इस अनोखी पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ''मन की बात'' कार्यक्रम में सराहना की है.
WATCH LIVE TV