नोएडा के पूर्व विधायक पंकज मालिक, नोएडा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुड्डू सहित 4 ज्ञात और करीब 50 अज्ञात के सेक्टर-39 थाने में मामला दर्ज किया गया है. इन पर धारा 144 का उलंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: बसों को लेकर यूपी सरकार और कांग्रेस में तकरार कम नहीं हो रही है. कल पूरा दिन बसों को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिट्ठी लिख कहा था कि वो आज शाम 4 बजे नोएडा-गाजियाबाद पर बसें खड़ी रखेंगी, यूपी सरकार उन्हें चलाने का आदेश दे. इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीती रात नोएडा एक्सप्रेस वे पर 50 के साथ पहुंच गए. जिसे देखते हुए उन पर FIR दर्ज की गई है. RTO विभाग ने 2 बसों को सीज भी किया है.
नोएडा के पूर्व विधायक पंकज मालिक, नोएडा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुड्डू सहित 4 ज्ञात और करीब 50 अज्ञात के सेक्टर-39 थाने में मामला दर्ज किया गया है. इन पर धारा 144 का उलंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है.
ये सभी लोग प्रियंका गांधी द्वारा यूपी में मजदूरों के लिए बस भेजने के बयान के बाद बसें लेकर पहुंचे थे. नोएडा एक्सप्रेस वे पर करीब 50 बसों के साथ कांग्रेसियों ने जमावड़ा लगा लिया था. सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल भी नहीं रखा गया था.
ये भी देखें...