UP: बिना अनुमति विज्ञापन में छापा स्मृति ईरानी का फोटो और नाम, मचा बवाल, FIR दर्ज
Advertisement

UP: बिना अनुमति विज्ञापन में छापा स्मृति ईरानी का फोटो और नाम, मचा बवाल, FIR दर्ज

सांई ग्रीन सिटी के एमडी, उनके पार्टनर, प्रधान, लोकल पत्रकार जिन्होंने विज्ञापन डिजाइन और प्रकाशित किया और ट्विटर से जो विज्ञापन शेयर किया गया सभी की जांच की जा रही है.

विज्ञापन छपने के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू.

सतीश बर्नवाल/अमेठी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जिले में एक बिल्डर द्वारा अखबार में प्लाट बेचने के लिए निकाला गया विज्ञापन चर्चाओं में है. विज्ञापन में अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश पासी का फोटो लगाया गया है. साथ ही अमेठी के भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के फोटो का भी इस्तेमाल किया गया है.

विज्ञापन छपने के बाद से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ट्वीट करते हुए स्मृति ईरानी पर निशाना साधा. दीपक सिंह ने लिखा 'एक जना देश बेचने का काम कर रहे हैं और अभी स्मृति ईरानी जी को चुनाव जीते साल भर भी नहीं हुआ, अमेठी में बाकायदा विज्ञापन देकर प्लाट बेचने लगी. बाकी बिक्रियों का बदला तो जनता लेगी लेकिन मैडम ईरानी हम अमेठी वासी अब अमेठी नहीं बिकने देंगे.'

वहीं, कांग्रेस एमएलसी के इस ट्वीट के बाद भाजपा खेमे में खलबली मच गई. जिसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंचा और पुलिस ने मामले में जगदीशपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.

एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि अखबार में प्रकाशित विज्ञापन के तहत सांई ग्रीन सिटी द्वारा प्लाट खरीदने की अपील की गई है. उसमें कुछ वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों का नाम और पदनाम का उल्लेख किया गया है. इस संदर्भ में सांसद स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता के जरिए हमें एक शिकायती पत्र मिला है, उसमें पुलिस कार्रवाई की मांग की गई थी. शिकायती पत्र के जरिए बताया गया कि बिना सहमति के नाम, पदनाम और फोटो का इस्तेमाल करते हुए प्लाट खरीदने की अपील की गई. इस संदर्भ में थाना जगदीशपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सांई ग्रीन सिटी के एमडी, उनके पार्टनर, प्रधान, लोकल पत्रकार जिन्होंने विज्ञापन डिजाइन और प्रकाशित किया और ट्विटर से जो विज्ञापन शेयर किया गया सभी की जांच की जा रही है.

एसपी ने कहा कि किसी भी पब्लिक फीगर का नाम पदनाम और उनकी फोटो को पूर्व अनुमति और रिटर्न सहमति के विज्ञापन में इस्तेमाल करना अपराध है. उन्होंने बताया कि सांई ग्रीन सिटी की ठेकेदारी और प्लाटिंग की एनओसी के सम्बंध में मेरे द्वारा एक रिपोर्ट डीएम कार्यालय को प्रेषित की जाएगी.

Trending news