20 जुलाई को रवाना होगा हज यात्रियों का पहला ग्रुप, अलग-अलग तारीखों पर है फ्लाइट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand530830

20 जुलाई को रवाना होगा हज यात्रियों का पहला ग्रुप, अलग-अलग तारीखों पर है फ्लाइट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे. मध्य उत्तर प्रदेश के हज यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे.

हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने हज कार्यक्रम जारी कर दिया है.

नई दिल्ली/लखनऊ: हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने साल 2019 में हज यात्रा करने वालों के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई को हज यात्रियों की पहली उड़ान रवाना होगी. लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली एयरपोर्ट से अलग-अलग तारीखों में उड़ान भरेंगे. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 20 जुलाई से 5 अगस्त तक 49 उड़ानें रवाना होंगी और करीब 32,740 हज यात्री हज की यात्रा पर जाएंगे. वहीं, वापसी उड़ानें जद्दाह से 28 अगस्त से  शुरू होकर 12 सितंबर को समाप्त होंगी.

कार्यक्रम के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे. उनकी उड़ान 4 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई को समाप्त होगी. दिल्ली से 420 क्षमता की 30, 340 क्षमता की 23 और 254 क्षमता की 16 कुल एयर इंडिया की 69 उड़ानों से हज यात्रियों को मदीना मुनव्वराह के लिए रवाना किया जाएगा. 

 लाइव टीवी देखें

इसके साथ मध्य उत्तर प्रदेश के हज यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे. लखनऊ से सऊदी एयरलाइंस के जहाज, जिसकी क्षमता 300 होगी. वह 49 उड़ानों से हज यात्रियों को जद्दाह के लिए रवाना होंगे. उत्तर प्रदेश के हज यात्री जो वाराणसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे उनकी उड़ान 29 जुलाई से शुरू होगी, जो 4 अगस्त को समाप्त होंगी. वहीं, वापसी उड़ानें मदीना मुनव्वराह से 9 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक समाप्त होंगी. 

Trending news