मुजफ्फरनगर: फर्जी सीबीआई कमिश्नर छापामारी करते गिरफ्तार, जांच जारी
Advertisement

मुजफ्फरनगर: फर्जी सीबीआई कमिश्नर छापामारी करते गिरफ्तार, जांच जारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मंडी इलाके में एक व्यक्ति कथित रूप से सीबीआई का संयुक्त आयुक्त बन एक कारोबारी के घर छापेमारी करते पकड़ा गया है. 

आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो)

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मंडी इलाके में एक व्यक्ति कथित रूप से सीबीआई का संयुक्त आयुक्त बन एक कारोबारी के घर छापेमारी करते पकड़ा गया है. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आदेश गोयल के रूप में हुई है. व्यापारी के घर पर छापेमारी के दौरान दो पुलिस कांस्टेबलों भी उसके साथ में थे.

उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कई कारोबारी घर के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने उस व्यक्ति के सीबीआई अधिकारी होने पर संदेह के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.

इसके बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन कारोबारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि वह कार में आया था और उसके पास फर्जी पहचान पत्र था. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. 

(इनपुट: भाषा)

Trending news