कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी होगी धनराशि, राज्य वित्त आयोग ने दिया निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand721761

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी होगी धनराशि, राज्य वित्त आयोग ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.  राज्य वित्त आयोग ने जिलों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए शहरी और ग्रामीण निकायों को निर्देश दिए हैं.

फाइल फोटो

पवन सिंह /लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.  राज्य वित्त आयोग ने जिलों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए शहरी और ग्रामीण निकायों को निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण निकायों की कुल धनराशि से 50 प्रतिशत राशि जिलों को दी जाए.

राज्य वित्त आयोग के निर्देश के मुताबिक, A कैटेगरी के जनपदों में 5 करोड़, B श्रेणी के जनपदों में 3 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य वित्त आयोग की धनराशि राज्य स्तर से सीधे जिला स्वास्थ्य समितियों के खाते में जाएगी. वाहन किराए पर लेने, सर्विलांस, सैंपलिंग आदि के लिए धन उपलब्ध होगा. 

ये भी पढ़ें : राम मंदिर भूमि पूजन से हर धर्म खुश, इकबाल अंसारी ने की PM मोदी के स्वागत की खास तैयारी

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए जिला स्वास्थ्य सोसायटियों का गठन किया गया है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. ये लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फोकस करेगी. 

watch live tv:

 

Trending news