पांच मार्च को युवती इनके चंगुल से निकलकर दिल्ली के कमला नगर थाने पहुंची. वहां पर उसने घटना की शिकायत की.
Trending Photos
नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक युवती ने दो लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि मूल रूप से देवरिया की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्षा नामक महिला नोएडा में नौकरी दिलाने के बहाने उसे सेक्टर 15 स्थित अपने घर लेकर आई.
युवती का आरोप है कि यहां वर्षा के पति संतोष के साथ-साथ उसके पड़ोस में रहने वाले संतोष नाम युवक ने उसके साथ बलात्कार किया. उसने आरोप लगाया कि उसने जब इसकी शिकायत वर्षा से की तो उसने उसे चुप रहने के लिए कहा.
थाना प्रभारी ने बताया कि पांच मार्च को युवती इनके चंगुल से निकलकर दिल्ली के कमला नगर थाने पहुंची. वहां पर उसने घटना की शिकायत की. चौहान ने बताया कि कमला नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच के लिए इसे थाना सेक्टर 20 के पास भेजा है. साथ ही बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.