नए साल से पहले कड़ाके की ठंड से ठिठुरा यूपी, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, लखनऊ में पारा 4.9°C
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2581554

नए साल से पहले कड़ाके की ठंड से ठिठुरा यूपी, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, लखनऊ में पारा 4.9°C

UP Weather Update: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. पूरा प्रदेश में शीतलहर और कोहरे की चपेट में है.यूपी में कोल्ड वेव से आम जनजीवन प्रभावित है. यहां पारा 3 डिग्री तक गिर गया है.  यूपी के 52 शहरों में शीतलहर, 3 की मौत:लखनऊ में पारा 4.9°C, विजिबिलिटी 50 मीटर; 8वीं तक के स्कूल 15 दिन बंद

 

Weather Update Today

UP Weather Update: नए साल से पहले पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर में गलन बढ़ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा. मौसम विभाग का कहना है अगले दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. वहीं, मंगलवार को 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थितियां बनने और घने कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन ऐसा ही हाल रहने के आसार हैं. दिन भर चलने वाली सर्द हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी है.

आज 31 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में मौसम आज शुष्क रहने की संभावना है. अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कई जगहों पर शीत दिवस रहने की संभावना है. लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर समेत कई जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट है. तापमान में यह गिरावट उत्तरी पछुआ हवा की वजह से आई है. सोमवार को कोहरे की वजह से 24 से ज्यादा ट्रेने देर से चली. लखनऊ में पारा 4.9°C, विजिबिलिटी 50 मीटर है.

कल कैसा था मौसम

सोमवार को प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक घने कोहरे की चादर देखने को मिली. जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गई. यूपी के कई जिलों में कोल्ड डे जैसी गलन और ठिठुरन की स्थितियां रहीं. ज्यादातर जगहों पर रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से ठंडक बढ़ गई है. कोहरे की वजह से चुर्क और आजमगढ़ में दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई थी. वहीं, कुशीनगर, अलीगढ़ और मुरादाबाद में दृश्यता 100 मी तक रह गई. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश के आसार नहीं है. हवा का पैटर्न अगले एक दो दिनों तक तापमान को नीचे लाएगा.

कानपुर-लखनऊ में शीतलहर का प्रकोप

कानपुर में शीतलहर की वजह से कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है. गलन भरी हवाओं ने लोगों को घरों पर दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. उत्तरी पछुआ हवाओं से ठंड और गलन बढ़ी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं से ठंड और गलन में अभी और इजाफा होगा. दिन में कोहरे से दिन और रात के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी.

यूपी के इन इलाकों में शीत दिवस होने की संभावना

लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अयोध्या, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़,जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, संत रविदासनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मेरठ, कासगंज, एटा, इटावा, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं ,शाहजहांपुर में घने कोहरे छाए रहने की चेतावनी है.

इन शहरों का सोमवार का हाल जानें

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 50 से ज्यादा जिले कोहरे के आगोश में रहे. उन जिलों में सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था.

इन जिलों में छाएगा कोहरा

प्रयागराज, फतेहपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में घना कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में भी घना कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है. 

नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो नए साल पर ठंड और बढ़ने वाली है. जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कम होने की संभावना है. सोमवार के मौसम की बात करें तो बुलंदशहर सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ और इटावा में अधिकतम तापमान 14℃ से भी नीचे आ गया है. 1 जनवरी से 5 जनवरी तक मौसम साफ रहने के साथ ही छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Trending news