जिन लोगों के पास अगर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है, तो वे प्राधिकरण के बैंक से सिलेंडर ले सकते हैं. शहर के सभी 10 वर्क सर्किलों में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर आवंटित किए गए हैं.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी पहल की है. अपने घरों में रहकर होम आइसोलेशन में इस बीमारी से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए प्राधिकरण ने बड़ी मूवमेंट शुरू की है. प्राधिकरण अब लोगों को सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर सिलेंडर भी मुहैया कराएगा.
प्राधिकरण से ले सकते हैं सीधे सिलेंडर
बता दें कि अभी तक विकास प्राधिकरण शहर के दो केंद्रों में ऑक्सीजन रिफलिंग कर रहा था. अब जिन लोगों के पास ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं हैं, वह प्राधिकरण से सीधे सिलेंडर ले सकते हैं. स्वस्थ होने के बाद यह सिलेंडर लोगों को वापस लौटाने होंगे. यह सुविधा आज से शुरू हो गई है. सोमवार को नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने इस सुविधा की शुरुआत की है.
जमा करनी होगी सिक्योरिटी मनी
इसके लिए वर्क सर्किल के कार्यालय में न्यूनतम 2500 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी. प्रत्येक बार रिफिलिंग का चार्ज 200 रुपये जमा करना पड़ेगा. जब मरीज के परिजन खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वापस लौटाएंगे तो उन्हें सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी. ऑक्सीजन सिलेंडर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दस्तावेज जमा करके केंद्र पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी से लिए जा सकते हैं.
प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में लगेगा 400 सिलेंडर का प्लांट, डिप्टी सीएम ने दिया भरोसा
10 जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना
शहर में 10 स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक (Oxygen Bank in Noida) की स्थापना की गई है. नोएडा में गांव और सेक्टरों के ऐसे मरीज हैं, जो हम आइसोलेशन में हैं और उनको डॉक्टर की सलाह पर कम ऑक्सीजन से इलाज की सुविधा दी जा सकती है, उन्हें इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा.
ले सकते हैं प्राधिकरण के बैंक से सिलेंडर
जिन लोगों के पास अगर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है, तो वे प्राधिकरण के बैंक से सिलेंडर ले सकते हैं. प्राधिकरण के पास 5 लीटर कैपेसिटी के ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. शहर के सभी 10 वर्क सर्किलों में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर आवंटित किए गए हैं.
नोएडा अथॉरिटी ने एक और बड़ा प्रयास किया है. अपने
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए कुछ दस्तावेज लोगों को उपलब्ध करवाने होंगे. सिलेंडर ले जाने वाले को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने पडे़गी. इसके अलावा ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल की रिपोर्ट देनी होगी. कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी देनी होगी.
सरकारी रेमेडेसिविर इंजेक्शन की रात के अंधेरे में कालाबाजारी, हॉस्पिटल इंचार्ज की करतूत कैमरे में कैद
WATCH LIVE TV