नोएडा: दुकानदार की पिटाई करते वायरल हुआ दरोगा का वीडियो, अब DCP ने कर दी छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand735537

नोएडा: दुकानदार की पिटाई करते वायरल हुआ दरोगा का वीडियो, अब DCP ने कर दी छुट्टी

डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अट्टा चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर विपिन राय को लॉकडाउन के दौरान दुकानदार के खिलाफ दुकान खोलने पर लीगल कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने दुकानदार की पिटाई की. 

सांकेतिक तस्वीर

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में थाना सेक्टर- 20 क्षेत्र के अंतर्गत अट्टा चौकी पर तैनात दरोगा विपिन राय को निलंबित कर दिया गया है. ये वही दरोगा विपिन राय है, जिन पर पिछले दिनों एक दुकानदार को बेरहमी से पीटने के आरोप लगा था. DCP नोएडा राजेश एस ने दरोगा विपिन राय को सस्पेंड किया है. दरोगा विपिन राय पर लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाले दुकानदार के साथ मारपीट और धनउगाही करने के आरोप थे. 

डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अट्टा चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर विपिन राय को लॉकडाउन के दौरान दुकानदार के खिलाफ दुकान खोलने पर लीगल कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने दुकानदार की पिटाई की. 
पीड़ित ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत की थी. IG अमिताभ ठाकुर ने भी ट्वीट के जरिये मामले की शिकायत कमिश्नरेट तक पहुंचाई थी. मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इसकी जांच एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा को सौंपी थी. जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद दरोगा विनय राय को निलंबित किया गया है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news