Elevated Road in Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में लगने वाले जाम से निजात मिलने वाली है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक मूर्ति चौराहे के लिए बड़ा प्‍लान तैयार किया है. इसके बाद गौर सिटी के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. एक मूर्ति गोलचक्‍कर में अक्‍सर घंटों जाम के चलते लोगों को काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का प्‍लान 
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गौर सिटी का जाम खत्‍म करने के लिए एक एलिवेटेड रोड बनाने का प्‍लान कर रहा है. इतना ही नहीं एक मूर्ति गोलचक्‍कर की चौड़ाई कम करके इसे अंडाकार आकार दिया जाएगा. इसके बाद नया एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. गौर गोलचक्कर पर अंडरपास का निर्माण शुरू करने की तैयारी है. साथ ही अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ग्रेनो वेस्ट में एक मूर्ति गोलचक्कर का आकार छोटा करने का काम शुरू कर दिया है. 


एक मूर्ति गोलचक्‍कर का आकार छोटा होगा 
एक मूर्ति गोलचक्‍कर को अंडाकार आकार देकर यहां सड़क तीन की जगह 6 लेन कर दी जाएगी. आसपास की सड़कों को भी चौड़ा किया जाएगा. अक्‍सर यहां लंबा जाम लग जाता है. इसके चलते लाखों लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्‍द ही इन योजनाओं पर काम शुरू कर देगा. इसके बाद एलिवेटेड रोड का निर्माण हो सकेगा. 


नॉलेज पार्क तक बनेगा एलिवेटेड रोड 
बताया गया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसान चौक से नॉलेज पार्क-5 तक एलिवेटेड बनाने पर विचार शुरू हो गया है. यहां 130 मीटर रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी का चयन कर इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने की तैयारी है. अभी स्थिति यह है कि नोएडा के लोगों को गाजियाबाद या ग्रेटर नोएडा जाना है तो वे ग्रेनो वेस्ट से होकर गुजरते हैं. इसके चलते ग्रेनो वेस्ट में किसान चौक, शाहबेरी और एक मूर्ति गोलचक्कर पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है. 



यह भी पढ़ें : जेवर एयरपोर्ट के निकट बनेगा बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, बुलंदशहर समेत पूरे NCR को फायदा


यह भी पढ़ें : Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट में नहीं दिखेंगी धुआं उड़ाने वाली टैक्सियां, नोएडा हवाई अड्डा के लिए YIAPL का स्पेशल प्लान