Seema Haider: सचिन-सीमा हैदर होंगे गिरफ्तार! पड़ोसी मुल्क की पुलिस ने कसा शिकंजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2291879

Seema Haider: सचिन-सीमा हैदर होंगे गिरफ्तार! पड़ोसी मुल्क की पुलिस ने कसा शिकंजा

Seema Haider News: पड़ोसी देश से यूपी के नोएडा में रहने वाली पाकिस्तानी भाभी की तकलीफें बढ़ सकती हैं. क्योंकि फिर से सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन पर ... पढ़िए पूरी खबर ...

Seema Haider

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली पाकिस्तानी भाभी सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान के सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर के वकील ने गृह मंत्रालय भारत सरकार और नेपाल व पाकिस्तान के दूतावास में शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि सचिन मीणा और सीमा हैदर ने गुलाम हैदर के बच्चों का अपहरण कर गलत तरीके से नेपाल-भारत बॉर्डर पार कर नेपाल का कानून तोड़ते हुए भारत में अवैध तरीके से लाए हैं. यहां पर उन बच्चों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.

फिर से बढ़ी मुश्किलें
एक बार फिर से अब सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीमा के पुराने पति पाकिस्तान निवासी गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सूरजपुर जिला न्यायालय में सचिन मीणा व सीमा हैदर सहित कई लोगों के खिलाफ याचिका दाखिल की है. याचिका में इन सभी को आरोपी बनाया गया है. इसके साथ ही मोमिन मलिक ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए सीमा हैदर और सचिन मीणा के खिलाफ बच्चों का अपहरण करने की शिकायत गृह मंत्रालय भारत सरकार से की गई है. वहीं गलत तरीके से नेपाल-भारत बॉर्डर पार करके भारत आने पर नेपाल का कानून तोड़ने और बच्चों को गलत तरीके से डिटेन करने पर और उनका धर्म परिवर्तन करने के खिलाफ नेपाल दूतावास व पाकिस्तान दूतावास में भी शिकायत की गई है.

जल्द ही होगी कानूनी कार्रवाई
मोमिन मलिक ने बताया कि बच्चों को गलत तरीके से भारत लेकर आने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के खिलाफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो नेपाल में शिकायत की गई है. इसके बाद नेपाल पुलिस जल्द ही भारत सरकार और यहां की पुलिस से संपर्क कर सचिन मीणा और सीमा हैदर से पूछताछ करेगी और बच्चों को बरामद कर नेपाल लेकर जाएगी. इसके साथ ही मोमिन मलिक ने बताया कि नेपाल के उस होटल के मालिक ने भी सचिन मीणा और सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल पुलिस से शिकायत की है. जहां पर ये दोनों एक सप्ताह के लिए रुके थे. वहां इन्होंने अपना नाम व पता गलत बताया था. इस मामले में भी जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सीमा-सचिन के वकील ने दिया जवाब
इस मामले पर सीमा और सचिन के वकील डॉक्टर एपी सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में रहते हुए सभी बच्चे सीमा हैदर के पास ही रहते थे. सीमा हैदर के पिता की जब मौत हो गई. उसके बाद सीमा हैदर की सचिन से जानकारी हुई. फिर दोनों में प्रेम हो गया. उसके बाद सीमा और सचिन नेपाल के एक होटल में मिले. जहां पर सीमा ने बताया कि वह अपने बच्चों को भी अपने साथ रखेगी. इस पर सचिन ने भी सहमति दी. उसके बाद सीमा अपने बच्चों को लेकर नेपाल होते हुए भारत पहुंच गई. 

सीमा ने दी सफाई
सीमा हैदर ने बताया कि उसे लगभग एक साल यह बताते बताते हो गया है कि उसका गुलाम हैदर से तलाक हो गया था. जब गुलाम हैदर से तलाक हुआ था. तो उनके तीन बच्चे थे और वह गर्भवती थी. जिसके बाद वह अपने पिता के साथ मायके में रहती थी. पिता की मृत्यु के बाद उनका सचिन से संपर्क हुआ और उसके बाद वह चार बच्चों को लेकर भारत में सचिन के घर में रह रही है. यहां पर उनके बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर रहे हैं और मोदी और योगी के राज में उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है.

और पढ़ें - सीमा हैदर के दो पतियों के बीच ठनी, सचिन मीणा ने पाकिस्तानी भाभी के पहले पति के खिलाफ लिया एक्शन

Trending news