यूपी पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में पुलिस ने 4 को दबोचा, गिरफ्तारी के बाद आरक्षी का पर्दाफाश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2587181

यूपी पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में पुलिस ने 4 को दबोचा, गिरफ्तारी के बाद आरक्षी का पर्दाफाश

Noida Latest News: गौतमबुद्धनगर यूपी पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती - 2023 के तहत डीवी/पीएसटी प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर एक आरक्षी स्वयं आया था. आइए जानते है कैसे हुआ फर्जीवाड़ा का उजागर...

Noida News

Noida Hindi News: आरक्षी सीधी भर्ती - 2023 की डीवी/पीएसटी प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इसमें एक अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के साथ एक आरक्षी स्वयं शामिल हुआ. जांच के दौरान फर्जीवाड़ा पकड़ा गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसके तीन अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया गया.

घटना का विवरण
गौतमबुद्धनगर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती - 2023 के तहत डीवी/पीएसटी प्रक्रिया चल रही थी. 30 दिसंबर 2024 को अभय सिंह पुत्र वीरपाल सिंह, निवासी मेरठ, पंजीकरण संख्या - 11561715 और अनुक्रमांक - 4527689, दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) में शामिल होने आया.
जांच के दौरान बोर्ड को उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अन्य दस्तावेज़ों और ई-केवाईसी/आईरिस परीक्षण में कुछ असामान्य लगा.

फर्जीवाड़ा उजागर
जांच में पता चला कि यह अभ्यर्थी असली नहीं है. असल में वह किसी और के नाम से फर्जी दस्तावेजों के साथ प्रक्रिया में शामिल हुआ था. उसने अपने नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारियों को बदलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे.

जब कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने अपना असली नाम अरविंद कुमार पुत्र वीरपाल सिंह, निवासी सरधना, मेरठ बताया. यह भी पता चला कि वह वर्तमान में पीएसी की 36वीं वाहिनी, वाराणसी में आरक्षी के पद पर तैनात है.

दर्ज हुआ मुकदमा
31 दिसंबर 2024 को थाना इकोटेक-3 पर अरविंद कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं (318(2), 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस व 13 उत्तर प्रदेश संशोधित परीक्षा अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान अरविंद ने तीन और साथियों - विशालसोम, तुषार और अंकित की संलिप्तता का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को मेरठ से गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. 

इसे भी पढे़ं: सर्दी बढ़ने के चलते नोएडा डीएम का स्कूलों के लिए आदेश, 8वीं क्लास तक के बच्चों को दी राहत

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news