पैसे देकर लगवाई थी CBI में नौकरी, जब एकेडमी पहुंचा तो वहां हुआ कुछ ऐसा ...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand778646

पैसे देकर लगवाई थी CBI में नौकरी, जब एकेडमी पहुंचा तो वहां हुआ कुछ ऐसा ...

जब युवक से नियुक्ति पत्र मांगा गया तो उसने चार पन्नों की फाइल अधिकारियों को दी. जांच में सारे कागज फर्जी पाए गए. इसके बाद सीबीआई की वेबसाइट पर चयन प्रक्रिया और सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट देखी गई तो वहां नितेश का नाम नहीं था. 

पैसे देकर लगवाई थी CBI में नौकरी, जब एकेडमी पहुंचा तो वहां हुआ कुछ ऐसा ...

गाजियाबाद: नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं, कि उन्होंने फर्जीवाड़े के लिए देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई के नाम का भी इस्तेमाल कर डाला. खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर हरियाणा के अजीत यादव ने ऐसा फर्जी खेल रचा कि एक शख्स को नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर सीबीआई एकेडमी भेज दिया. जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर शख्स सीबीआई एकेडमी पहुंचा, तब उसे पता चला कि वो कितने बड़े फर्जीवाड़े का शिकार हुआ है. 

लाखों रुपये ऐंठकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र 
गुड़गांव के रहने वाले नितेश को आरोपी अजीत ने सीबीआई में दरोगा की नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया. आरोपी ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए नितेश को उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया. जनवरी 2020 से अक्टूबर 2020 तक उसको तरह-तरह के दस्तावेज देता रहा और लाखों रुपये हड़प लिए. आरोपी पैसों की डीलिंग नितेश के पिता से कर रहा था. 

फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर भेज दिया सीबीआई एकेडमी 
फर्जीवाड़े का शिकार नितेश प्रशिक्षण के लिए गाजियाबाद सीबीआई एकेडमी पहुंचा तो उसे ये पूरा कांड पता चल गया. सीबीआई के डीएसपी और कोर्स डायरेक्टर राजीव कुमार ऋषि ने कविनगर थाने में सीबीआई के कथित इंस्पेक्टर अजीत यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज रिपोर्ट में राजीव कुमार ऋषि ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति उपनिरीक्षक की ट्रेनिंग के लिए आया है. जब युवक से नियुक्ति पत्र मांगा गया तो उसने चार पन्नों की फाइल अधिकारियों को दी. जांच में सारे कागज फर्जी पाए गए. इसके बाद सीबीआई की वेबसाइट पर चयन प्रक्रिया और सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट देखी गई तो वहां नितेश का नाम नहीं था. 

आरोपी का पता नहीं 
सीबीआई के डीएसपी की तहरीर पर अजीत यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी असल में सीबीआई इंस्पेक्टर है या नहीं, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news