Ghaziabad AIIMS: गाजियाबाद में खुलेगा एम्स, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर कर दिया बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2493968

Ghaziabad AIIMS: गाजियाबाद में खुलेगा एम्स, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर कर दिया बड़ा ऐलान

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बहुत जल्दी एम्स की शाखा खुलने वाली है. इसकी घोषणा राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ दोरे के दौरान की है. पढ़िए पूरी खबर ...

UP News

Ghaziabad AIIMS: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बहुत जल्दी एम्स की शाखा खुलने वाली है. इसकी घोषणा राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ दौरे के दौरान की है. सीएम योगी मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित 9वें अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन में मेरठ दौरे पर रहते हुए ऑनलाइन माध्यम से जुड़ते हुए कही. इसके बाद लखनऊ से जारी हुए एक आधिकारिक बयान में सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के पास दो एम्स हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एम्स दिल्ली से आग्रह किया है. आग्रह में कहा गया है कि जमीन सरकार देगी. गाजियाबाद में एम्स की शाखा स्थापित होने से इसका लाभ हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर के वासियों को होगा. 

ईएसआईसी अस्पताल का शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआईसी अस्पताल का शिलान्यास किया. शिलान्यास के समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मेरठ एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर केंद्र के रूप में उभरा है. एक्सप्रेसवे और रैपिड रेल से मेरठ को एक अलग पहचान मिल गई है. यहां पर गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है. इसा की यूज करके कुंभ स्नान करने जाइए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अस्पताल के लिए ऑनलाइन माध्यम से भूमि पूजन किया. 

ओडीओपी
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) में मेरठ खेल जगत में विश्व में पहचान बना रहा है. प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय मेरठ में ही बन रहा है. सीएम योगी ने कहा कि मेरठ के श्रमिकों को भी लखनऊ और गोरखपुर के अस्पतालों की तरह सुविधा प्राप्त होगी. 2017 के बाद से राज्य के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है या फिर बनकर तैयार हो चुका है. 

आवासीय विद्यालय
अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए राज्य के सभी आयुक्तालयों में आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं. इन विद्यालयों में बच्चों के लिए बिना किसी शुल्क के पढ़ाई करने के साथ, रहने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम किया जा रहा है.

और पढ़ें - गाजियाबाद में कार की मांग पर अड़ा था दुल्हा,बंदी बनाकर लड़कीवालों ने सिखाया सबक

और पढ़ें - मेरठ-गाजियाबाद में प्रदूषण प्रयागराज से छह गुना, लखनऊ का भी बुरा हाल

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ghaziabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news