Gorakhpur News: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ शर्मनाक हरकत, सात सीनियर स्टूडेंट सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2525813

Gorakhpur News: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ शर्मनाक हरकत, सात सीनियर स्टूडेंट सस्पेंड

Gorakhpur News: गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया. सीनियर छात्रों द्वारा बिना अनुमति हॉस्टल में घुसने के आरोप में कॉलेज प्रशासन ने कई छात्रों को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया. हालांकि CCTV फुटेज में रैगिंग की पुष्टि नहीं हुई. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से... 

 

Gorakhpur News

Gorakhpur News: गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. कॉलेज प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए 2023 बैच के 7 सीनियर छात्रों को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?
ये मामला 10 और 11 नवंबर की रात करीब 10 बजे, जब प्रथम वर्ष के छात्र अपने हॉस्टल (राजेंद्र हॉस्टल) में मौजूद थे, तभी सीनियर छात्र अचानक वहां घुस गए. ये छात्र करीब आधे घंटे तक हॉस्टल में रुके. इस घटना की सूचना एंटी रैगिंग सेल को ई-मेल के जरिए मिली, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.

जांच में क्या पाया गया?
कॉलेज प्रशासन ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें सीनियर छात्रों की हॉस्टल में एंट्री तो साफ दिखी, लेकिन रैगिंग का कोई ठोस सबूत नहीं मिला. छात्रों ने दावा किया कि वे क्रिकेट टीम बनाने के लिए जूनियर छात्रों से मिलने गए थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए प्रशासन या शिक्षकों से अनुमति नहीं ली थी.

अनुशासनहीनता पर सख्त कदम
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि बिना अनुमति हॉस्टल में प्रवेश अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है. इस घटना के बाद 7 सीनियर छात्रों को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इस दौरान: छात्रों को हॉस्टल और कॉलेज परिसर से दूर रखा जाएगा.  वे क्लास भी अटेंड नहीं कर सकेंगे, भविष्य में कठोर कदम उठाने की चेतावनी

कॉलेज प्रशासन ने साफ किया है कि भविष्य में ऐसी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषी छात्रों से शपथ पत्र लिया जाएगा कि वे फिर ऐसा कृत्य नहीं करेंगे, अनुशासन तोड़ने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढे़:  यूपी के इस चिड़ियाघर में बनी हाथियों की सैरगाह, नजदीक से हाथियों को निहार सकेंगे टूरिस्ट

 

इसे भी पढे़: Gorakhpur News: गोरखपुर की सड़कें होंगी चकाचक, पैदल चलने वालों को भी मिलेगी सहूलियत

 

Trending news