सरकार से नाखुश पार्षद चढ़े टंकी पर, उतारने गए लोगों को मधुमक्खियों ने काटा
Advertisement

सरकार से नाखुश पार्षद चढ़े टंकी पर, उतारने गए लोगों को मधुमक्खियों ने काटा

मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

पार्षद को उतारने आए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला

विनोद कंडपाल/हल्द्वानी: उत्तराखंड प्रदेश सरकार से नाखुश होकर पार्षद रोहित प्रकाश हल्द्वानी जल संस्थान परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. पार्षद निजी स्कूलों की फीस माफ करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे. उनके टंकी पर चढ़ते ही कैंपस में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और जब पार्षद को नीचे उतारने की जद्दोजहद के दौरान मधुमक्खियों ने लोगों और पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी पार्षद को मनाने जल संस्थान परिसर पहुंची थीं, लेकिन जैसे ही मधुमक्खियों का हमला शुरू हुआ, वह भी जल संस्थान परिषद से तुरंत निकल गईं. 

ये भी पढ़ें: अयोध्या: इस बार फिल्मी सितारों से सजेगी रामलीला, रवि किशन भरत तो शाहबाज बनेंगे रावण

मधुमक्खियों के हमले से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. खुद को बचाने के लिए उन्होंने किसी तरह जल संस्थान में बनी टंकी से पानी निकालकर राहत पाने की कोशिश की, लेकिन राहत नहीं मिली. पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि पार्षद रोहित प्रकाश सरकार की अनदेखी के चलते खतरनाक निर्णय तक पहुंचे, लेकिन गनीमत रही कि उनको सकुशल नीचे उतार लिया गया है. यह घटना सरकार के लिए बहुत निंदनीय और शर्मनाक है.

WATCH LIVE TV

Trending news