Uttarakhand Bus Accident : बताया गया तक बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के बीरोंखाल गांव जा रही थी. शुक्रवार रात करीब आठ बजे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिसके चलते बस खाई में गिर गई.
Trending Photos
सुरेंद्र डसिला/उत्तराखंड : उत्तराखंड में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. पौड़ी जिले में बारात लेकर जा रही बस गहरे खाई में गिर गई. हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है. बताया गया कि बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के बीरोंखाल गांव जा रही थी. शुक्रवार रात करीब आठ बजे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के समय बस में 50-55 बाराती सवार थे. दुल्हन के घर से दो किलोमीटर दूरी पर ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे की सूचना पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भी मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों का हाल चाल जानने के लिए वह अस्पताल भी पहुंचीं जहां उन्हें भर्ती किया गया था. हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे में कई लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अभी मरने वालों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह बताई जा रही हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दुल्हन के घर पर कोहराम मच गया. हादसे में तीन लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. मृतकों की पहचान मुकेश सिंह, दूल्हे की मौसेरी बहन नूतन और धीरज सिंह के रूप में हुई है. घायलों का कोटद्वार के बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है. लैंसडौन विधायक दिलीप रावत अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है. बताया जा रहा है कि बस चालक जल्दी पहुंचने के चक्कर में कच्चे रास्ते से जाने लगा. इस वजह से भी हादसे की बात कही जा रही है. हादसे से पहले किसी दूसरे व्यक्ति को वाहन चलाने के लिए दे दिया था.
उत्तराखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Uttarakhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : Haridwar News: 1 लाख का इनामी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, ज्वेलर्स शोरूम मे डाली थी करोड़ों की डकैती
यह भी पढ़ें : 2 रूसी जोड़ों ने हिन्दू रीति-रिवाज से की शादी, धर्म नगरी खींच ले आई भारतीय संस्कृति