Heatwave Alert: यूपी में लू से बिगड़ न जाएं हालात, अस्पतालों से लेकर प्रशासन तक हाई अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2217898

Heatwave Alert: यूपी में लू से बिगड़ न जाएं हालात, अस्पतालों से लेकर प्रशासन तक हाई अलर्ट

Heatwave Alert In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश समेत इस समय पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी को लेकर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सभी जनपदों को अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश के अस्पतालों को भी गर्मी से बचने के निर्देश जारी किया है....

 

Heatwave Alert In Uttar Pradesh

Lucknow: उत्तर प्रदेश समेत इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी (North India Weather) की चपेट में हैं. पूरे उत्तर भारत में पड़ रही तेज गर्मी से फिल हाल लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण के राज्यों में भी लोगों को हाई ह्यूमिडिटी की वजह से खासी परेशानी हो रही है. जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट.

भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर मौसम विभाद ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने गर्मी और हीट वेव का लेकर लोगों से सचेत रहने को सलाह दी. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के CMO को अलर्ट किया है. जिला अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को निर्देश दिए गए हैं. मरीजों के लिए पर्याप्त बेड रिजर्व करने होंगे. अस्पतालों में ठंडा पेयजल, कूलर, पंखे लगाने के निर्देश.  

ये खबर भी पढ़ें- Ravi Kana Arrested: थाईलैंड में दबोचा गया गैंगस्टर रवि काना, सामूहिक दुष्कर्म समेत कई आरोप

यूपी में पारा बढ़ा रहा टेंशन 
उत्तर प्रदेश में इस वक्त प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. रात में भी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जनपदों सीएमओ को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अप्रैल के बचे हुए बाकी सभी दिनों में तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मरीजों के लिए पर्याप्त बेड रिजर्व करने होंगे. अस्पतालों में ठंडा पेयजल, कूलर, पंखे लगाने होंगे. मरीजों को गर्मी से संबंधिक किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. 

उत्तर प्रदेश का मौसम
लखनऊ, वाराणसी समेत यूपी के 11 जिलों में इस वक्त तापमान 40 डिग्री से ऊपर या आसपास बना हुआ है. बुंदलेखंड के इलाक में भी गर्मी को देखते हुए लोगों को घर से निकलते वक्त सतर्कता बरतने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्मी और ह्युमिडिटी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. 

Trending news