Hindi Career Options: 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाएगा. हिंदी में अच्छी पकड़ रखने वालों को इस क्षेत्र में नौकरी के कई विकल्प होते हैं, जहां लाखों की सैलरी मिलती है.
Trending Photos
Hindi Career Options: हिन्दी दुनियाभर में बोली जाने वाली सबसे प्रमुख भाषाओं में से एक है. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में बड़े स्तर पर हिंदी बोली जाती है. करोड़ों लोग हिंदी को अपनी पहली पसंद मानते हैं. यही वजह है कि अब हिंदी बोलने वालों की डिमांड भी बढ़ रही है. हिंदी में अच्छी पकड़ रखने वालों के लिए अपार संभावनाएं हैं. टीचिंग को छोड़कर कई अन्य क्षेत्रों में भी करियर बनाने का विकल्प मिलता है.
पहली पसंद टीचिंग
हिंदी में अच्छी पकड़ रखने वालों की पहली पसंद टीचिंग होती है. टीचिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के अलावा विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर बन सकते हैं. हिंदी टीचरों की काफी डिमांड है, विश्वविद्यालयों आदि में हिंदी पढ़ाने वालों को लाखों का पैकेज मिलता है. साथ ही आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान भी बढ़ता है. ऐसे में हिंदी में टीचिंग बेहतर विकल्प हो सकता है.
सरकारी विभागों में ट्रांसलेटर की नौकरी
हिंदी में अवसरों की कमी नहीं है. सरकारी विभागों में हिंदी भाषा के अनुवादक के पद होते हैं. इसके अलावा सरकारी विभागों में क्लर्क आदि के पदों पर भी नौकरी पा सकते हैं. साथ ही हिंदी कविता और कहानियां लिखकर नाटक और लेखन के क्षेत्र में काम कर सकते हैं. इसके लिए मोटी सैलरी मिलती है. समाचार पत्र, पत्रिकाओं और समाचार चैनल में भी रोजगार के कई अवसर होते हैं.
ऐसे बनें राजभाषा अधिकारी
राजभाषा अधिकारी मुख्य रूप से राष्ट्रीयकृत बैंकिंग संस्थानों में राजभाषा अधिकारी के रूप में काम करते हैं. उनका काम दिन-प्रतिदिन के कार्यों में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना है. दस्तावेजों का हिंदी में अनुवाद का काम भी करते हैं.
स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट के क्षेत्र में बनाए करियर
इसके अलावा हिंदी में पकड़ रखने वाले सरकारी क्षेत्र में हिंदी स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट भी बन सकते हैं. बाजार में हिंदी टाइपिस्ट की भारी डिमांड है. अंग्रेजी भाषा के दौरा में हिंदी टाइप करने वालों की कमी है. हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट जैसे अन्य सरकारी संस्थानों में समय-समय पर हिंदी टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती होती रहती है.
विदेश जाने का भी मौका
साथ ही विदेश जाने का भी मौका मिलता है. विदेश में दूतावासों में भी हिन्दी के जानकारों, अनुवादकों भर्ती की जाती है. इसके अलावा रेलवे, रैपिड रेल और मेट्रो आदि में उद्घोषकों की नौकरी का भी विकल्प मिलता है.
रेडियो जॉकी
हिंदी के जानकार रेडियो जॉकी में भी करियर बना सकते हैं. भाषी में अच्छी पकड़ और आवाज अच्छी हो तो, रेडियो जॉकी भी बन सकते हैं. साथ समाचार एंकर भी बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Hindi Diwas 2024 Wishes:बिछड़ जाएंगे अपने हमसे, अगर अंग्रेजी टिक जाएगी... हिन्दी दिवस पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश
यह भी पढ़ें : Hindi Diwas Speech 2024: हिंदी दिवस पर सबको करना चाहते हैं प्रभावित, ऐसे दें दमदार भाषण