आज का राशिफल मेष, मिथुन, सिंह, तुला समेत सभी राशियों को प्रभावित कर रहा है. आज कुछ राशियों को सावधान रहने की जरूरत है. सभी राशियों का राशिफल.
Trending Photos
मेष18 जनवरी 2021
कॉफी पीना छोड़ दें, खास तौर पर दिल के मरीज हैं तो जरूर छोड़ दें. इस राशि के कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है. आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा. आपको अपना बाकी समय बच्चों के साथ गुजारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ खास ही क्यों ना करना पड़े. अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा. निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में ना आने दें, अपने सहकर्मियों की बात पर ध्यान दें. खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए. ऐसा करके आप में सकारात्मक बदलाव भी आएंगे. भाग्यांक: 3
कुंभ में रजिस्ट्रेशन को लेकर बवाल, नरेंद्र गिरी ने किया सवाल- भगवान लाइन में खड़े होंगे क्या?
वृष18 जनवरी 2021
आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा. इन परेशानियों से निजात पाने के लिए अपनी जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. धन का आगमन आज आपकी कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है. सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता का मौका मिलेगा, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. प्यार का भरपूर आनंद मिल सकता है. अहम लोगों से बातचीत करते समय अपने आंख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई कीमती बात या विचार लग जाए. आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं. आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा. भाग्यांक:
मिथुन18 जनवरी 2021
आपका सबसे बड़ा सपना पूरा हो सकता है. लेकिन अपने उत्साह को काबू में रखें, क्योंकि ज्यादा खुशी भी परेशानी खड़ी कर सकती है. जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है, जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें. आपका ज्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा. प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है. यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म और आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है. जो लोग विदेश में व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की जरूरत है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से खास गिफ्ट मिल सकता है. भाग्यांक: 9
कर्क18 जनवरी 2021
किसी भी तरह के द्वंद या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा. जो उधारी के लिए आपके पास आएं, उन्हें इग्नोर करना ही बेहतर रहेगा. दिन को खास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएं. ताजे फूल की तरह अपने प्यार में भी ताजगी बनाए रखें. ऑफिस में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है. वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है. यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे. आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है. भाग्यांक: 4
सिंह18 जनवरी 2021
खुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें. आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं, आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है. दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी खबर पूरे परिवार को खुशी देगी. प्रेम की कोई सीमा नहीं होती है, ये सभी सीमाओं के परे है; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी. लेकिन आज वह दिन है जब आप यह खुद महसूस करेंगे. आपकी ईमानदारी से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी. आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों पर ध्यान दे. इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. भाग्यांक: 2
कन्या18 जनवरी 2021
चूंकि यात्रा के लिहाज से आप अभी कुछ कमजोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए. अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है. दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे. जीवन में प्रेम के रूप में आशा की नई किरण आएगी. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं आए, तो निराश ना हों. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. आज आपका जीवनसाथी आपके साथ प्यार से पेश आएगा. भाग्यांक: 1
तुला18 जनवरी 2021
शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में बाधा पड़ेगी और आप ठीक से सो नहीं पाएंगे. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी खबर लाएगा. प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और तरक्की होती साफ नजर आ रही है. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं. भाग्यांक: 3
वृश्चिक18 जनवरी 2021
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफी समय देंगे. आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी. शाम को रसोई के लिए जरूरी चीजों की खरीददारी आपको व्यस्त रखेगी. आज आपका प्रिय कहेगा कि मैं तुम्हारे बिना इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती. आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार है. आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते समय आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है, जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं. इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है. थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है. भाग्यांक: 5
घर के कर्ज से छुटकारा दिलाएगा एक बाल्टी पानी, बस करना होगा ये काम
धनु18 जनवरी 2021
भगवान ने आपको आत्मविश्वास और तेज बुद्धि दी है, इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. आज अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच-समझकर खर्च करें. धन हानि हो सकती है. बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव करवाएंगे. आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें. आज लंबा सफर करना पड़ सकता है, जो काफी दौड़-भाग भरा होगा. लेकिन साथ ही बहुत फायदेमंद भी साबित होगा. आप शादीशुदा जिंदगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिया पर पढ़कर खिलखिलाते हैं. लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीजें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे. भाग्यांक: 2
मकर18 जनवरी 2021
आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है. अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं. केवल एक दिन को नजर में रखकर जीने की अपनी आदत पर काबू करें और जरूरत से ज्यादा वक्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च ना करें. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर के लोगों को प्रभावित करेगा. प्यार एक ऐसी भावना है जिसे ना सिर्फ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए. कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी. भाग्यांक: 2
कुंभ18 जनवरी 2021
बेकार का तनाव और चिंताएं जिंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं. भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी. आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है, इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरूरत है. लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाजी में फैसला ना लें. हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति और विश्वास की जरूरत हो. दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी. किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फायदा उठाने की कोशिश करें. भाग्यांक: 9
मीन18 जनवरी 2021
आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा. आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार ना दें और अगर देना जरूरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक्की कर सकते हैं. आज घर में अधिकतर समय आप सोकर गुजार सकते हैं. शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया है. भाग्यांक: 6
धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल
WATCH LIVE TV