कुंभ में रजिस्ट्रेशन को लेकर बवाल, नरेंद्र गिरी ने किया सवाल- भगवान लाइन में खड़े होंगे क्या?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand825609

कुंभ में रजिस्ट्रेशन को लेकर बवाल, नरेंद्र गिरी ने किया सवाल- भगवान लाइन में खड़े होंगे क्या?

 सरकार द्वारा कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया, जिसका विरोध अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कर रहे हैं.

कुंभ में रजिस्ट्रेशन को लेकर बवाल, नरेंद्र गिरी ने किया सवाल- भगवान लाइन में खड़े होंगे क्या?

नरेश गुप्ता/ हरिद्वार: मकर संक्रांति से हरिद्वार में कुंभ मेला लगना है और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही ही. एक तरफ कोरोना संक्रमण के चलते कुंभ के स्वरूप को लेकर संशय बना हुआ है तो दूसरी तरफ एक विवाद और कुंभ मेले के लिए खड़ा हो गया है. प्रदेश सरकार और अखाड़ा परिषद (Akhara Parishad) के बीच में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.

धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल

सरकार ने किया रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, अखाड़ा कर रहा विरोध
दरअसल राज्य सरकार द्वारा कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया, जिसका विरोध अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कर रहे हैं.

भगवान लाइन में खड़े होंगे क्या !
नरेंद्र गिरि का कहना है कुंभ में आने वालों श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करना संभव नही है क्योंकि करोड़ों लोग कुंभ में आते हैं, वैसे भी हम ईश्वरी निमंत्रण दे रहे हैं तो कुंभ में आने वाला भगवान हुआ और भगवान लाइन में खड़े होंगे क्या.

कहां तक रजिस्ट्रेशन करवाएंगे

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Narendra Giri) का कहना है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालु करोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करें. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कराने की बात की जा रही है वो नहीं हो पाएगा क्योंकि करोड़ों लोग कुंभ में आएंगे. आप कहां तक रजिस्ट्रेशन करवाएंगे. नरेंद्र गिरी ने कहा कि आएं और दर्शन करें घबराने की कोई  बात नहीं है.

भ्रम न फैलाया जाए
कुछ लोग ये हव्वा बना दिए हैं कि एक टेंट में करोना आ जाएगा तो सबको हो जाएगा, सबको क्यों हो जाएगा कोरोना. ये सब गलत बातें हैं इसका भ्रम न फैलाया जाए.

सिर्फ कुंभ स्नान के लिए रजिस्ट्रेशन-कौशिक
इस बारे में उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है रजिस्ट्रेशन को जनरल नहीं किया है सिर्फ कुंभ स्नान पर किया गया है. जब कुंभ का प्रमुख पर्व होगा सिर्फ उसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. हाईकोर्ट ने भी जबाव मांगा है की कुंभ में आप करोना से बचाव के लिए क्या-क्या कर रहे हैं.

पहले से ही चल रही है रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया पूरे उत्तराखंड में जितने भी एंट्री पॉइंट हैं और जो डिस्ट्रिक्ट हैं उनमें पहले से ही रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई चली आ रही है. हर जनपद में स्मार्ट सिटी पोर्टल पर जो भी व्यक्ति स्टेट के अंदर से या इंटरस्टेट एंट्री कर रहा है उनके लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही जारी हैं.

कुंभ मेला 2021 का शुभ मुहूर्त और तिथि
पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि
दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति
चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा

6 अन्य स्नान

14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति

11 फरवरी मौनी अमावस्या

16 फरवरी बसंत पंचमी

27 फरवरी माघ पूर्णिमा

13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दी नववर्ष)

21 अप्रैल राम नवमी

Lohri 2021: लोहड़ी पर चाहिए परफेक्ट पंजाबी लुक, तो फॉलों करें ये टिप्स

WATCH LIVE TV

Trending news