उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. वे उत्तराखंड के 16वें मुख्य सचिव के तौर पर नई जिम्मेदारी को संभालेंगे. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
Trending Photos
देहरादून : उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. वे उत्तराखंड के 16वें मुख्य सचिव के तौर पर नई जिम्मेदारी को संभालेंगे. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली और अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे.
पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने की अहम जिम्मेदारी
नए मुख्य सचिव के कंधों पर केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी रहेगी. इसके अलावा राज्य में बन रही ऑल वेदर रोड , ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन भी उत्तराखंड में पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इनका भार भी नए मुख्य सचिव ओम प्रकाश पर रहेगा.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, बीते 24 घंटे में सामने आए 199 नए केस
उत्तराखंड में अब तक के मुख्य सचिव
1 अजय विक्रम सिंह
2 मधुकर गुप्ता
3 डॉ आर एस टोलिया
4 एम रामचंद्रन
5 एस के दास
6 इंदु कुमार पाण्डेय
7 नृप सिंह नपलच्याल
8 सुभाष कुमार
9 आलोक कुमार जैन
10 सुभाष कुमार
11 एन रविशंकर
12 राकेश शर्मा
13 शत्रुघ्न सिंह
14 एस रामास्वामी
15 उत्पल कुमार सिंह
16 ओम प्रकाश
WATCH LIVE TV