कोरोना संकट के बीच अपनी जान पर खेलकर लोगों की सुरक्षा में दिन रात जुटे पुलिस कर्मियों पर हमले का सिलसिला जारी है. आगरा में भी अपनी ड्यूटी निभा रही पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है.
Trending Photos
आगरा: कोरोना संकट के बीच अपनी जान पर खेलकर लोगों की सुरक्षा में दिन रात जुटे पुलिस कर्मियों पर हमले का सिलसिला जारी है. आगरा में भी अपनी ड्यूटी निभा रही पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है. आगरा के यमुनापार क्षेत्र की एक बस्ती में लॉकडाउन का पालने कराने पहुंचे दोरोगा विकास राणा पर स्थानीय उपद्रवियों ने हमला बोल दिया.
COVID-19: युवा वैज्ञानिक ने बनाई एक खास डिवाइस, भीड़ जुटने पर पुलिस स्टेशन में बजने लगेगा अलार्म
नुनिहाई चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर उदयवीर मलिक के मुताबिक उपद्रवियों ने दारोगा विकास राणा और कांस्टेबल रविंद्र पर ईंट-पत्थर से हमले किए. इस पथराव में उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. साथी पुलिस कर्मियों ने दारोगा विकास राणा को उपचार के लिए आगरा के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना आगरा के शाहदरा चुंगी स्थित बघेल बस्ती की है.
इंस्पेक्टर उदयवीर मलिक ने बताया कि दारोगा विकास राणा कांस्टेबल रविंद्र के साथ रोजाना की तरह गश्त पर निकले थे. वह बघेल बस्ती पहुंचे. वहां बाहर घूम रहे कुछ लोगों को दारोगा ने घर में रहने के लिए कहा. कुछ उपद्रवियों को दारोगा विकास राणा की बात अच्छी नहीं लगी. उपद्रवी उनसे उलझ गए. दारोगा विकास राणा ने सख्ती दिखाई तो उपद्रवियों ने उन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
इस दौरान एक पत्थर दारोगा विकास राणा के सिर में आकर लग गया. उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. कांस्टेबल रविंद्र ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. मौके पर पुलिस की बैकअप फोर्स पहुंची. पुलिसकर्मियों ने विकास राणा को इलाज के लिए फिरोजाबाद रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. आगरा पुलिस दारोगा पर हमला करने वाले उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी देखें