घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनंद की इस दबंगई से दर्जनों गरीब दुकानदारों की हजारों रुपए की सब्जियां खराब हो गईं. दारोगा की इस करतूत के सामने डरे सहमे दुकानदार अपना विरोध भी नहीं जता सके और दूर भाग खड़े हुए.
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में एक दारोगा की दबंगई का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. प्रयागराज के यमुनापार इलाके के घूरपुर में फुटपाथ के किनारे लगी सब्जी मार्केट में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से नाराज दारोगा ने सब्जियों को पुलिस वैन से कुचल दिया.
गर्भवती हथनी की दर्दनाक मौत से अयोध्या के संतों में आक्रोश, केरल सरकार से मांगा इस्तीफा
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया है. मीडिया में खबर चलने के बाद एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने एसपी यमुनापार और सीओ को मौके पर भेजकर किसानों को मुआवजा देने का आदेश दिया. साथ ही इस पूरे मामले में जांच बिठाई.
उत्तराखंड: सतपाल महाराज पर क्वॉरंटीन नियमों के उल्लंघन का आरोप, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनंद की इस दबंगई से दर्जनों गरीब दुकानदारों की हजारों रुपए की सब्जियां खराब हो गईं. दारोगा की इस करतूत के सामने डरे सहमे दुकानदार अपना विरोध भी नहीं जता सके और दूर भाग खड़े हुए. बहरहाल मामला जब महकमे के आला अफसरों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दबंगई दिखाने वाले दारोगा को पहले सिर्फ लाइन हाजिर किया था.
WATCH LIVE TV