हर दिन मिलने वाले एक्टिव कारोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े नहीं घटे हैं. हर 24 घंटे में औसतन 80 कोरोना मरीजों की मौत हो रही है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू में आने लगा है इस बात के संकेत बीते पांच दिनों के आंकड़ों से मिलते हैं. बीते 18 से 22 सितंबर के बीच राज्य में कोरोना के 28,321 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, तो 32,895 मरीजों ने कोरोना को मात दी, 5069 एक्टिव मरीज कम हुए. हर दिन मिलने वाले एक्टिव कारोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े नहीं घटे हैं. हर 24 घंटे में औसतन 80 कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. बीते पांच दिन में राज्य में 441 संक्रमितों की मौत हुई है.
18 सितंबर को 6,494 नए केस मिले थे, 6,806 ठीक हुए थे और 98 की मौत हुई, 410 एक्टिव केस कम हुए
19 सितंबर को 5,729 नए केस मिले थे, 6,596 ठीक हुए थे और 84 की मौत हुई, 951 एक्टिव केस कम हुए
20 सितंबर को 5,758 नए केस मिले थे, 6,584 ठीक हुए थे और 94 की मौत हुई, 920 एक्टिव केस कम हुए
21 सितंबर को 4,618 नए केस मिले थे, 6,320 ठीक हुए थे और 88 की मौत हुई, 1790 एक्टिव केस कम हुए
22 सितंबर को 5,722 नए केस मिले थे, 6,589 ठीक हुए थे और 77 की मौत हुई, 998 एक्टिव केस कम हुए
यूपी में कोरोना केस 3.64 लाख पार
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे (22 सितंबर शाम 6 बजे तक) में डेढ़ लाख टेस्ट हुए, जिसमें 5,722 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 3,64,534 पहुंच गई है, जिसमें 2,96,183 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और 5,212 मरीजों ने इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. वर्तमान में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 74,073 है.
IPS अजयपाल शर्मा और हिमांशु कुमार के खिलाफ FIR, कॉल और चैट से मिले पुख्ता सबूत
लखनऊ और कानपुर पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम इलेवन के साथ बैठक में लखनऊ के एसजीपीजीआई और केजीएमयू में जनरल ओपीडी सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी के राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाए. मुख्यमंत्री ने लखनऊ और कानपुर में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में बढ़ोतरी के लिए अतिरिक्त वर्क फोर्स लगाने के लिए कहा. आपको बता दें कि लखनऊ और कानपुर राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर हैं. लखनऊ में 9,746 और कानपुर में 4,424 एक्टिव केस हैं.
WATCH LIVE TV