पवन कुमार त्रिपाठी/नोएडा: अब गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में आज नोएडा के कोविड अस्पताल में एयर प्यूरीफायर ऑक्सीजन प्लांट (air purifier oxygen plant) का इनॉग्रेशन किया गया है. इस प्लांट के जरिए हॉस्पिटल के 300 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. खास बात यह है कि यह प्लांट हर मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन प्रोड्यूस करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी इलेक्शन से पहले एक्टिव हुए मुलायम सिंह यादव, ओमप्रकाश चौटाला से की मुलाकात, जानें सियासी मायने!


हर मिनट तैयार होगी 2500 लीटर ऑक्सीजन 
इसके अलावा इस कोरोना अस्पताल में दो और प्लांट इंस्टॉल किए गए हैं. अब अस्पताल परिसर में 2500 लीटर ऑक्सीजन हर मिनट तैयार होगी. इसके अलावा पूरे जिले में 10 से ज़्यादा ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल हो चुके हैं. इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल में हुई 6 ऑक्सीजन प्लांट लगवा दिए गए हैं.


बेघर परिवारों को राहत देगी योगी सरकार, मकान बनाने के लिए मिलेगी जमीन


कोरोना वायरस की तीसरी लहर के लिए तैयार
नोएडा कोविड अस्पताल में 300 से ज्यादा बेड हैं. सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी बेड़ों पर ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी. क्योंकि हमने कोरोनावायरस की लहर में देखा है ऑक्सीजन की वजह से तमाम लोगों की जान गई थी. ऐसे में सरकार और तमाम संस्थाएं मिलकर अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन प्लांट लगवा रहे हैं ताकि कोरोनावायरस तीसरी लहर आती है तो ऑक्सीजन की कमी ना हो.


स्टेज पर दूल्हे के दोस्त ने दिया दुल्हन को तोहफा, गिफ्ट देख भाभी का चेहरा हो गया शर्म से लाल


विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BSP, मायावती के काम को याद कर रही जनता-अनीस मंसूरी


WATCH LIVE TV