लालू यादव के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने भी मुलायम सिंह यादव के दिल्ली आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की
Trending Photos
लखनऊ: 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए देश की सियासत में आजकल मुलाकातों का दौर जारी है. ओम प्रकाश राजभर, अखिलेश और राहुल गांधी विपक्षी दल नेताओं के साथ मुलाकात कर बैठक करने में लगे हुए है. तो वहीं, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी आगामी चुनाव से पहले एक्टिव मोड़ में दिखाई दे रहे हैं. मुलायम सिंह यादव भी दिल्ली स्थित अपने आवास पर लगातार नेताओं से मिल रहे हैं.
ओम प्रकाश चौटाला ने की मुलायम सिंह यादव से मुलाकात
सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुलाकात की थी. अब लालू के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने भी मुलायम सिंह यादव के दिल्ली आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से भी इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया गया.
आदरणीय नेताजी की इंडियन नेशनल लोकदल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के साथ मुलाकात। pic.twitter.com/XrWAbkNYyN
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 9, 2021
जाट वोटरों के बीच ओमप्रकाश चौटाला की अच्छी पकड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओमप्रकाश चौटाला ने ये भी बताया कि मुलायम सिंह यादव के साथ आज की इस मुलाकात में उनकी यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं की ये मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि पश्चिमी यूपी में जाट वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. जाट वोटरों के बीच ओमप्रकाश चौटाला की अच्छी पकड़ मानी जाती है.
स्टेज पर दूल्हे के दोस्त ने दिया दुल्हन को तोहफा, गिफ्ट देख भाभी का चेहरा हो गया शर्म से लाल
जेल से रिहा होते ही बढ़ाईं राजनीतिक गतिविधियां
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. जेल से रिहा होते ही चौटाला तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया में जुट गए. उन्होंने फिर राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वह तीन कृषि बिलों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने भी पहुंचे थे. भाकियू नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की थी.चौटाला अपने पिता पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की जयंती के उपलक्ष्य में 25 सितंबर को हरियाणा में बड़ा आयोजन करने वाले हैं.
दुष्कर्म के आरोपी की जमानत के लिए वकील ने लांघी नियमों की मर्यादा, कोर्ट ने दिखाई नाराजगी
विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BSP, मायावती के काम को याद कर रही जनता-अनीस मंसूरी
WATCH LIVE TV