चाचा चौधरी नमकीन के ठिकानों पर जीएसटी टीम की छापेमारी, 7 टीमें खंगाल रहीं दस्‍तावेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1975505

चाचा चौधरी नमकीन के ठिकानों पर जीएसटी टीम की छापेमारी, 7 टीमें खंगाल रहीं दस्‍तावेज

Hathras News: सेंट्रल जीएसटी की 7 टीमें ढ़कपुरा रोड स्थित चाचा चौधरी नमकीन फैक्ट्री पर छापेमारी की. बताया गया कि चाचा चौधरी नमकीन की तीन ईकाइयों पर छापेमारी चल रही है. 

चाचा चौधरी नमकीन के ठिकानों पर जीएसटी टीम की छापेमारी, 7 टीमें खंगाल रहीं दस्‍तावेज

Hathras News: हाथरस में एक नामी नमकीन फैक्ट्री में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है. सेंट्रल जीएसटी विभाग का कहना है कि यह उसकी रूटीन की छापेमारी है. हालांकि, छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान कर्मचारियों को बाहर आने-जाने पर रोक लगा रखी है. 

तीन ईकाइयों पर छापेमारी 
दरअसल, सेंट्रल जीएसटी की 7 टीमें ढ़कपुरा रोड स्थित चाचा चौधरी नमकीन फैक्ट्री पर छापेमारी की. बताया गया कि चाचा चौधरी नमकीन की तीन ईकाइयों पर छापेमारी चल रही है. ढ़कपुरा रोड की दो यूनिट के साथ औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर स्थित फैक्ट्री पर भी टीम दस्‍तावेज खंगाल रही है. 

सभी कर्मचारियों को फोन कर आने से मना किया 
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के किसी भी कर्मचारी को बाहर से अंदर आने और अंदर से बाहर जाने पर रोक रही. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार शाम तक तीनों फैक्ट्रियों पर काम चला था, लेकिन गुरुवार को सुबह सभी कर्मचारियों को आने से मना कर दिया गया. 

पहले भी हो चुकी है छापेमारी 
सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान जीएसटी टीम का विशेष ध्‍यान मौके पर मिलने वाले तेल रिफाइंड के साथ पैकिंग मटेरियल के स्टाक व प्रयोग की गई मात्रा पर है. इसी आधार पर तैयार माल व उसकी बिक्री के आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी चाचा नमकीन फैक्ट्री पर छापेमारी पड़ चुकी है.  

कुछ खास नहीं मिला 
नमकीन उत्पादन के क्षेत्र में चाचा चौधरी नमकीन ने अपना अलग स्‍थान बना रखा है. साल 2017-18 में भी स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी. हालांकि, टीम को उस दौरान ज्‍यादा कुछ नहीं मिला था. 

Agra News: आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सिर पर सजने वाला था सेहरा

Trending news