जमीन विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 9 लोग गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand801708

जमीन विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां और धारदार हथियार चले. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

हाइवे पर अचानक सड़क के बीचोंबीच उतर गया प्लेन, देखें वायरल Video

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बिजुर्गा गांव के रहने वाले अमीन खान, सद्दाम व अफजल के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. 2 दिन पहले सद्दाम पक्ष  विवादित जमीन पर चाहरदीवारी बनवा रहा था. सूचना पर पुलिस ने विवादित जमीन पर काम रुकवा दिया. सोमवार को सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार लेकर टूट पड़े. जिसमें एक पक्ष के सद्दाम खान ,शाहबाज खान ,रमजान खान,रिजवान खान, सिराज खान,सलमान खान और दूसरे पक्ष से मुन्ना,नफीस और प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

VIDEO: कोहरे का कहर, हाई-वे पर टकराईं एक के बाद एक आधा दर्जन गाड़ियां

पुलिस ने सभी घायलों को भेजा अस्पताल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू इलाज के लिए भेजा. जहां से हालत नाजुक होने पर नफीस खान ,प्रवेश खान व सद्दाम खान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. वहीं, घायल प्रवीण खान ने बताया कि ''हम अपने घर पर खड़े थे. लोग आपस में कहासुनी कर रहे थे. उसके बाद हमारे ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे हमें कई जगह चोट लगी है ,मामला पुराने जमीन का विवाद चल रहा था.''

इस घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि, दोनों पक्षों में पहले कहासुनी इसके बाद मारपीट हो गई. दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं. इनका पुराना मकान का काफी दिनों से विवाद चल रहा है. एक पक्ष की तहरीर मिली है, अभी दूसरे पक्ष की तहरीर नहीं मिली है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news