वक्फ बोर्ड के जवाब में बनेगा सनातन बोर्ड, धीरेंद्र शास्त्री की राह पर देवकीनंदन ठाकुर ने दिया दिल्ली चलो का नारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2504547

वक्फ बोर्ड के जवाब में बनेगा सनातन बोर्ड, धीरेंद्र शास्त्री की राह पर देवकीनंदन ठाकुर ने दिया दिल्ली चलो का नारा

Unnao News: उन्‍नाव पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड गठन की मांग की. उन्‍होंने दिल्‍ली चलो का नारा भी दिया. बड़ी संख्‍या में दिल्‍ली में साधु-संतों के जुटने की अपील की.  

Devkinandan Thakur and Bageshwar Baba

ज्ञानेंद्र कुमार/उन्‍नाव: यूपी में वक्‍फ बोर्ड के जवाब में सनातन बोर्ड का गठन होगा. बाबा बागेश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की तरह कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है. इतना ही नहीं सनातन बोर्ड गठन के लिए दिल्‍ली चलो का नारा भी दिया है. 

वक्‍फ बोर्ड के जवाब में सनातन बोर्ड 
दरअसल, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का उन्‍नाव सदर क्षेत्र में सात दिवसीय राम कथा का आयोजन चल रहा है. रामकथा से पहले सदर क्षेत्र के प्रमुख हनुमान मंदिर से राम लीला मैदान तक भव्‍य सनातन यात्रा निकाली गई. इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन धर्म बोर्ड की मांग उठाई. कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड चाहिए ही चाहिए.  देवकी नंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड बनाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि आवाज इतनी बुलंद होनी चाहिए कि सनातन बोर्ड का गठन अवश्‍य हो. 

16 नवंबर को दिल्‍ली चलो का नारा 
देवकीनंदन ठाकुर ने दिल्‍ली चलो का नारा दिया. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े धर्माचार्य दिल्‍ली में जुटेंगे और सनातन बोर्ड के साथ ही कृष्ण जन्मभूमि निर्माण की मांग करेंगे. देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि अब देश में गजवा हिंद नहीं भगवा हिंद की बात होगी और ये यात्रा सनातनियों को जगाने के लिए है, सनातन बोर्ड से ही धर्म का रक्षण होगा. देवकी नंदन ठाकुर ने 16 नवंबर को दिल्‍ली में साधु-संतों को एकजुट होने की अपील की है. 

हिंदू राष्‍ट्र की बात 
बता दें कि देवकीनंदन ठाकुर से पहले बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री भी सनातन बोर्ड गठन की मांग कर चुके हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री अपने मंचों से सनातन हिन्‍दू राष्‍ट्र की बात करते रहे हैं. अब धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के बाद कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने भी सनातन बोर्ड गठन की मांग की है. 

 

यह भी पढ़ें : Auraiya News: कानपुर में सड़क पर अर्धनग्न हालत में दौड़ी टीचर, सहेली के दोस्त पर भरोसा पड़ा भारी

यह भी पढ़ें :  Naseem Solanki Video: पहले फतवा और अब शुद्धिकरण, बुरी तरह फंसी सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी

Trending news