जिलाधिकारी के घर खुदाई में मिला व्यापारी की बीवी का कंकाल, जिम ट्रेनर से दोस्ती बनी जानलेवा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2490453

जिलाधिकारी के घर खुदाई में मिला व्यापारी की बीवी का कंकाल, जिम ट्रेनर से दोस्ती बनी जानलेवा

Kanpur News: कानपुर के एक कारोबारी की पत्‍नी चार महीने पहले गायब हो गई थी. घर से ज‍िम के लिए निकली कारोबारी की पत्‍नी का शव डीएम के आवास के पास मिला. 

Kanpur Woman Murder Case

Kanpur News: यूपी के कानपुर में फ‍िल्‍मी मर्डर मिस्‍ट्री को सुलझा लिया गया है. यहां एक जिम ट्रेनर ने एक महिला की हत्‍या कर शव को जिलाधिकारी के बंगले में बने कंपाउंड में दफना दिया. कानपुर पुलिस पूरे शहर मह‍िला के हत्‍यारोपी और शव को खोजती रही. चार महीने बाद पुलिस ने हत्‍यारे को पकड़ा तो उसके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई. हत्‍यारे की निशानदेही पर पुलिस ने डीएम के बंगले के पास खुदाई कर महिला का कंकाल निकाला. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, कानपुर के सिविल लाइन में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को सुबह जिम के लिए निकली थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. वह रोजाना ग्रीन पार्क में मौजूद जिम में एक्सरसाइज करने जाती थीं. कारोबारी ने कानपुर पुलिस से पत्‍नी की गुमशुदगी दर्ज कराई. कारोबारी पति ने जिम ट्रेनर पर हत्‍या का आरोप लगाया. कारोबारी का आरोप था कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने प्रोटीन के साथ पत्नी को नशीला पदार्थ खिला दिया और उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. 

अकाउंट से लाखों रुपये गायब 
राहुल गुप्‍ता ने जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. राहुल ने पुलिस को बताया कि पत्नी एकता के खाते में लाखों रुपये थे. साथ ही घर में रखे पूरे जेवर भी गायब हैं. पुलिस की कार्रवाई न करने पर परिजनों ने थाने में हंगामा भी किया. घटना के बाद से ही जिम ट्रेनर और कारोबारी की पत्नी एकता का मोबाइल स्विच ऑफ था. जिम ट्रेनर के पास शोएब नाम के एक युवक की कार थी.  पुलिस ने उसे जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद 25 जून को बरामद कर लिया था. कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल, सिम ट्रे समेत अन्य सामान बरामद हुए था. 

जिम ट्रेनर चार महीने बाद गिरफ्तार 
सिम ट्रे मिलने से यह साफ हो गया कि अपहरण के बाद उसकी तुरंत हत्या कर दी गई थी. कारोबारी राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने हत्‍या का जुर्म कबूल की है. पूछताछ में पता चला कि विमल सोनी ने एकता का मर्डर कर दिया है. इसके बाद पुलिस की कई टीमें और आरोपी विमल सोनी को लेकर घटना पर शव की तलाश में जुट गई. 

डीएम आवास से बाहर नहीं निकले 
विमल सोनी ने बताया कि एकता की हत्‍या कर शव को जिलाधिकारी के बंगले के पास कंपाउंड में पांच फीट नीचे गड्ढे में दफना दिया है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद करने के लिए खुदाई शुरू की तो मीडिया को वीडियो बनाने के लिए मना किया गया. लगभग दो घंटे की खुदाई के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. शव पूरी तरह गल चुका था. खुदाई के दो घंटे बाद कोई भी पुलिस का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. यहां तक कि खुद जिलाधिकारी ने भी आवास के बाहर निकलना उचित नहीं समझा. पूरे मामले में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है. 

यह भी पढ़ें : Viral Video:छात्र के जन्मदिन को प्रिंसिपल मैडम ने बना दिया यादगार! इस फिल्मी गाने पर जमकर लगाए ठुमके

यह भी पढ़ें :  Kannauj News: मच्छर अगरबत्ती ने दो महिलाओं को दी मौत, कारखाने में काम करते वक्त चार की हालत बिगड़ी

Trending news