kanpur news: आईब्रो बनवाना बना तीन तलाक का कारण, पति ने वीडियो कॉल पर देखा था चेहरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1937714

kanpur news: आईब्रो बनवाना बना तीन तलाक का कारण, पति ने वीडियो कॉल पर देखा था चेहरा

kanpur news: उद्योग नगरी कानपुर से एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आई है. इस घटना में पत्नी की आईब्रो बनी देख पति इतना गुस्सा हो गया कि उसने उसे उसी समय तलाक दे दिया.

triple talaq

kanpur news: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप चौक जाएंगे. दरअसल इस मामले में एक युवती को उसके पति ने केवल इस लिए तलाक दे दिया कि उसने आईब्रो बनवा ली थी. पत्नी की आईब्रो बनी देख पति ने दुबई से वीडियो कॉलिंग के जरिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया. 

वीडियो कॉल पर पत्नी की आईब्रो बनी देख पति इतना भड़क गया कि उसने उसी समय बिना कुछ सुने, न कुछ समझे सीधे अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. कुली बाजार निवासी गुलसबा का निकाह 17 जनवरी 2022 को कोहना फूलपुर प्रयागराज के रहने वाले मोहम्मद सलिम के साथ हुआ था. निकाह के दौरान 25 हजार मेहर तय किया गया था. गुलसबा ने बताया की 30 अगस्त 2023 को मोहम्मद सालिम काम करने के लिए सऊदी अरब चले गए. उनसे रोज फोन पर बात हो जाती थी.  

इधर ससुराल वाले पति के जाने के बाद गुलसबा को दहेज के लिए प्राताड़ित करने लगे. वो शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे. वे लोग गुलसबा से कार की मांग करने लगे. ससुराल पक्ष से परेशान होकर गुलसबा अपने मायके में आकर रहने लगी. वो ये सब झेलती रही क्योंकि उसे लगता था कि जब पति वापस आएगा तो सब सही हो जाएगा. पीड़ता ने बताया कि 4 अक्टूबर को पति से वीडियो कॉल पर बात हो रही थी . बात करते- करते आचानक पति ने कहा कि तुमने आईब्रो क्यों बनवाई. 

मेरे मना करने के बाद भी तुमने आईब्रो बनबाई और फोन काट दिया. फिर थोड़ी देर बाद फोन आया और कहा कि मेरी बिना अनुमति के तुमने आईब्रो बनवाई इसीलिए मै तुम्हें हर तरीके से नकाह के बंधन से मुक्त करता हुं. और तीन तालाक देता हुं. गुलसबा के लाख समझाने के बाद भी पति नहीं समझा. पीड़ता ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल में भी की है. इंस्पेक्टर बादशाहीनाका सुभाष चंद्र ने बताया कि पीड़ता से लोहा मंड़ी चौकी इंचार्ज ने कई बार संपर्क किया पर उसने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई. पुलिस के अनुसार जैसे ही इस मामले में कोई शिकायत आती है वैसे ही तत्काल इस मामले पर कार्यवाई की जाएंगी.

यह भी पढ़े-  नोएडा-गाजियाबाद में हवा बेहद खराब, यूपीवाले धुंध के साथ ठंड के लिए भी रहें तैयार, देखें अपने शहर का 

 

Trending news