kanpur news: कानपुर में बिठूर थाना इलाके में रामा मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत की हत्या हुई थी. पुलिस ने की पूछताछ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से लगातार दूसरे दिन भी जारी है. पुलिस ने हॉस्टल के अंदर लगे सभी सभी फ्लोर के कैमरों को चेक किया है.
Trending Photos
kanpur news: कानपुर के मेडिकल कॉलेज में हुई हत्या के मामले ने अब तूल पकड़ लिए है. दरअसल कानपुर में बिठूर थाना इलाके में रामा मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत की हत्या हुई थी. अब इस मामले में पुलिस ने की पूछताछ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से लगातार दूसरे दिन भी जारी है. पुलिस ने हॉस्टल के अंदर लगे सभी सभी फ्लोर के कैमरों को चेक किया है. पुलिस के हाथ मृत छात्र साहिल के प्रातः तीन बजे के आस पास के मूवमेंट की कुछ फुटेज लगी हैं, तथा उसके प्रत्यक्षदर्शी भी मिले है. इन सभी तथ्यों का गहराई से विश्लेषण किया जा रहा है. आप को बता दें कि अब तक की पूछताछ में किसी भी प्रकार के दुश्मनी, झगड़ा आदि के होने की पुष्टि नहीं हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
पर आपको जानकर हैरानी होगी कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए हैं, जिनकी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉरेंसिक एवम मेडिको लीगल विशेषज्ञों के नेतृत्व में पुनः आज भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सभी तथ्यों का गहराई से परीक्षण व विश्लेषण किया गया है. आज भी क्राइम सीन की फॉरेंसिक टीम द्वारा गहराई से जांच की गई है. जिसमे ड्रोन कैमरा एवम परा बैंगनी प्रकाश उपकरण (अल्ट्रावायलेट लाइट) आदि का भी प्रयोग किया गया. एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह एवम सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता द्वारा मृतक की महिला मित्रों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी लेने का कार्य किया गया जा रहा है.
क्या है मामला
पुलिस की जांच में सामने आया है एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत की हत्या गर्लफ्रैंड विवाद के चलते हुई है. घटना 25 नवंबर की रात की है जिसके बारे में अगले दिन यानी 26 नवंबर रविवार की सुबह को तब पता लगा जब हॉस्टल के बेसमेंट में सिक्योरिटी गार्ड पहुंचा, बेसमेंट में उसने साहिल का खून से लथपथ देखा. मामले को लेकर दोस्तों ने कहा है कि शनिवार देर रात 1.30 से दो बजे के बीच साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात की. हालांकि इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है. वहीं पुलिस ने जब परिजनों को छात्र का शव दिखाने से इनकार किया तो नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में जमकर हंगामा काटा और कॉलेज प्रशासन की मिली भगत का आरोप लगाया है. परिजन मामले की एसआईटी से जांच करवाना चाहते हैं.