kanpur News: दीपावली पर खोये की खपत के कारण मिठाई व्यापारी खोये के नाम पर विष तैयार कर रहें है. कानपुर देहात के रूरा थाना इलाके में मिलावटी खोया पकड़ा गया है. इसके नमूने भी संकलित कर परीक्षण के लिए भेजा गया है.
Trending Photos
kanpur News: दिवाली का त्योहार नजदीक है, और इस त्योहार पर मिठाई की दुकान में खूब भीड़ देखने को मिलती है, और इस मौके का फायदा उठाने के लिए कई व्यापारी मिलावट करके मिठाई तैयार करते है. एक ऐसा ही मामला कानपुर देहात से सामने आया है. यहां पर दिवाली से पहले ही कानपुर देहात दूध और खोया में मिलावट खोरी का काम जोरो पर है. यहां पर मिठाई की जगह जहर बेचा जा रहा है. ये व्यापारी लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है. दरअसल जनपद के मैथा तहसील क्षेत्र के नकसिया गांव निवासी जय करन के मकान के पीछे खोये के नाम पर तैयार हो रहे मीठा जहर तैयार किया जा रहा है.
इसकी सूचना पर रूरा थाना पुलिस के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापे मारी कर निर्मित हो रहे खोये पर छापेमारी की है. जिसमें खोया तैयार करने वाली सामग्री सिलखिडी, मिल्क पाउडर रवा शक्कर की बोरियो के साथ साथ लगभग एक दर्जन भरे व काफी मात्रा मे खाली रिफाइंड आयल के टीन बरामद किए है. वही मौके पर ही लगभग 7 कुन्तल खोया भी बरामद किया गया. खोया तैयार करने वाली सामग्रियों के आठ नमूने भी संकलित कर परीक्षण के लिए भेजा गया है.
जयकरन की खोया भट्टी पर छापेमारी की गई इस दौरान जहां तकरीबन आधा दर्जन मजदूरों द्वारा बॉयलर से लैस तीन भट्ठियों के माध्यम से बिना दूध के सिलखडी मिल्क पाउडर रिफाइंड तेल से खोया तैयार किया जा रहा था. जबकि लगभग 7 कुंतल खोया मौके पर तैयार भी पाया गया. आयुक्त खाद्य मनोज वर्मा ने बताया की दीपावली पर्व पर खोये के नाम पर विष बेच रहे ऐसे कारोबारी पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़े- UP news: दिव्यांगों को दिवाली तोहफा! पेंशन में बंपर बढ़ोतरी की तैयारी में योगी आदित्यनाथ सरकार