कोझिकोड विमान हादसा: कुछ ही दिनों में पिता बनने वाले थे विमान के को-पायलट अखिलेश, घर में छाया मातम
Advertisement

कोझिकोड विमान हादसा: कुछ ही दिनों में पिता बनने वाले थे विमान के को-पायलट अखिलेश, घर में छाया मातम

32 साल के अखिलेश भारद्वाज की शादी 2 साल पहले ही हुई थी. वे लॉकडाउन में अपने घर भी आए थे. उनकी पत्नी मेघा इस वक्त प्रेगनेंट हैं और जल्दी ही उनकी डिलीवरी भी होने वाली है. इस खबर को सुनकर मेघा सदमे में हैं. 

विमान के को-पायलट रहे अखिलेश कुमार भारद्वाज

मथुरा: केरल के कोझिकोड में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने देश के कई घरों को मातम में डुबो दिया है. इन्हीं में से एक घर एयर इंडिया के क्रैश हुए विमान के को-पायलट अखिलेश कुमार भारद्वाज का भी है. इस विमान हादसे में हीरो की तरह अपने पायलट के साथ मिलकर 170 लोगों की जान बचाने वाले  को-पायलट अखिलेश कुमार भारद्वाज अगर जिंदा होते तो 10 दिन बाद वे पिता बन जाते, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ये खुशी उन तक पहुंचती, उससे पहले मौत ने उन्हें गले लगा लिया. 

मथुरा के घर में पसरा है मातम का सन्नाटा
शनिवार को जब मथुरा में रहने वाले अखिलेश के परिजनों को ये सूचना सुबह-सुबह मिली तो परिवार में सन्नाटा छा गया. तुलसीराम शर्मा के बड़े बेटे है यह 2017 मैं एयर इंडिया मैं पायलेट के पद पर भर्ती हुए थे और घर मे उनके दो छोटे भाई है जबकि उनकी एक बहन भी है. अखिलेश भारद्वाज के छोटे भाई लोकेश उनके शव को लेने के लिए केरल रवाना हो चुके हैं. 

2 साल पहले हुई थी शादी, बनने वाले थे पिता 
32 साल के अखिलेश भारद्वाज की शादी 2 साल पहले ही हुई थी. वे लॉकडाउन में अपने घर भी आए थे. उनकी पत्नी मेघा इस वक्त प्रेगनेंट हैं और जल्दी ही उनकी डिलीवरी भी होने वाली है. इस खबर को सुनकर मेघा सदमे में हैं. 

इसे भी देखें: गाजियाबाद गंगनहर कार हादसा: 1 युवक को बचाया गया, 3 की तलाश में जुटी NDRF टीम 

शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड में हुआ था हादसा 
शुक्रवार की शाम को केरल के कोझिकोड स्थित करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग करने के दौरान रनवे पर फिसल गया और खाई में गिर गया. दुबई से आ रहे इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 190 यात्री सवार थे. जिनमें से हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है और 123 लोग घायल हुए हैं.  हादसे में विमान के पायलट दीपक वसंत साठे की भी मौत हो गई. पायलट ने अपनी जान गंवाते हुए 170 यात्रियों को बचाया. विमान के पायलट को-पायलट अखिलेश कुमार हादसे में जख्मी हुए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

WATCH LIVE TV

Trending news