अगर आप PM किसान लाभार्थी हैं तो मिल सकते हैं 3 हजार रुपये महीना, जानिए पूरी योजना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand842806

अगर आप PM किसान लाभार्थी हैं तो मिल सकते हैं 3 हजार रुपये महीना, जानिए पूरी योजना

केंद्र सरकार छोटे किसानों के लिए हर महीने पेंशन (Pension) की देने की योजना बनाई है. PM किसान मानधन योजना (PM Kisan Man Dhan Yojana) के तहत 60 साल की आयु के बाद लाभार्थी को 3 हजार रुपये महीना यानी 36 हजार रुपये सालाना पेंशन के तौर पर मिलते हैं. इस योजना का लाभ पीएम किसान (PM Kisan) लाभार्थी बिना कोई दस्तावेज लगाए उठा सकते हैं.

अगर आप PM किसान लाभार्थी हैं तो मिल सकते हैं  3 हजार रुपये महीना, जानिए पूरी योजना

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए लाभार्थियों के लिए सरकार की एक बेहतरीन योजना है, जिसका लाभ लेकर आप हर महीने 3 हजार रुपये पाने के हकदार हो सकते हैं. इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा और न ही किसी दस्तावेज की जरूरत होगी. हालांकि, इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi) से जुड़ा होना जरूरी है. इस योजना का नाम है पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Man Dhan Yojana). आइए जानते हैं इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हैं....

PM किसान मानधन योजना (PM Kisan Man Dhan Yojana) क्या है
दरअसल, केंद्र सरकार छोटे किसानों के लिए हर महीने पेंशन की देने की योजना बनाई है. PM किसान मानधन योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद लाभार्थी को 3 हजार रुपये महीना यानी 36 हजार रुपये सालाना पेंशन के तौर पर मिलते हैं. इस योजना का लाभ पीएम किसान लाभार्थी बिना कोई दस्तावेज लगाए उठा सकते हैं.

PM किसान मानधन योजना  (PM Kisan Man Dhan Yojana) का लाभ
पीएम किसान (PM Kisan Nidhi) लाभार्थी को उसे मिलने वाली किस्त से सीधे अंशदान करने की छूट मिलती है. इसके जरिए उसे मिलने वाले 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम कट जाएगा. इस तरह वह बिना जेब से खर्ज किए 36 हजार रुपये सालाना का हकदार बन सकता है. इसके अलावा पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Man Dhan Yojana) का लाभ वह लोग भी ले सकते हैं जो पीएम किसान के लाभार्थी नहीं हैं. 

PM किसान मानधन योजना  (PM Kisan Man Dhan Yojana) का कौन ले सकता है लाभ
किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल का कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन करा सकता है. हालांकि इसका फायदा लेने के लिए किसान के पास अधिकतम 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन ही होनी चाहिए. योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक आपको अंशदान करना होगा. इसके लिए 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है. अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने होगा. वहीं, अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा. अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना योगदान करना होगा.

Trending news