जानिए दूसरे राज्य के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बस चलेंगी या नहीं? परिवहन मंत्री ने स्थिति की साफ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand708666

जानिए दूसरे राज्य के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बस चलेंगी या नहीं? परिवहन मंत्री ने स्थिति की साफ

यशपाल आर्य ने साफ किया कि बसों को दूसरे राज्यों में संचालित करने को लेकर अभी कोई प्लान तैयार नहीं हुआ है.

फाइल फोटो.

देहरादून: अगर आप रोडवेज की बस से उत्तराखंड से दूसरे राज्यों के लिए जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि फिलहाल परिवहन निगम की बसों का संचालन दूसरे राज्यों के लिए नहीं होगा. परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने इसे लेकर स्थिति साफ कर दी है.

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बसों का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है. विभाग की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. यशपाल आर्य ने साफ किया कि बसों को दूसरे राज्यों में संचालित करने को लेकर अभी कोई प्लान तैयार नहीं हुआ है.

बता दें कि, कोरोना सकंट के चलते बंद रही रोडवेज बसों का संचालन एक बार फिर प्रदेश में 25 जून से शुरू हुआ. इस वक्त देहरादून मंडल के 37, नैनीताल मंडल के 36 और टनकपुर मंडल के 10 मार्गों पर बसों का संचालन हो रहा है.

Trending news