#KushinagarAccident: CM योगी कुशीनगर रवाना, बच्चों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
Advertisement

#KushinagarAccident: CM योगी कुशीनगर रवाना, बच्चों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

जहां पर ये हादसा हुआ है, वहां पर एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बनी हुई है. वहां पर एक गार्ड ट्रेन की आवाजाही पर झंडी देने के लिए खड़ा रहता है, लेकिन गुरुवार सुबह वहां कोई भी मौजूद नहीं था. 

गुरुवार सुबह 6.30 से 6.45 के बीच ये दर्दनाक हादसा हुआ. (फोटो एएनआई)

नई दिल्ली/ कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में 13 मासूम स्कूली बच्चों की मौत कहो गई जबकि करीब पांच बच्चे अभी घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया. जानकारी के मुताबिक, सीएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वो घायल बच्चों और मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. हादसे के चश्मदीद ने जी न्यूज से कहा कि 'जहां पर ये हादसा हुआ है, वहां पर एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बनी हुई है. वहां पर एक गार्ड ट्रेन की आवाजाही पर झंडी देने के लिए खड़ा रहता है, लेकिन गुरुवार सुबह वहां कोई भी मौजूद नहीं था, जिसके कारण ये दर्दनाक  हादसा हुआ.

  1. रेलवे ने दिए हादसे के जांच के आदेश
  2. पूर्व CM अखिलेश यादव ने जताया दुख
  3. सीएम ने दी हादसे की जांच की रिपोर्ट

बच्चों के परिजनों से मिलेंगे परिजन
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद वहां के लिए रवाना हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री हादसे में घायल बच्चों से मिलेंगे और हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.   

CM योगी ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया. उन्होंने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया है. सीएम ने गोरखपुर कमीशनर को हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. 

 

अखिलेश यादव ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जाता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बच्चों की हादसे में मौत से मन बहुत दुखी है. 

 

4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है. वहीं रेलवे ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख के मुआवजे का एलान किया है और हादसे के कारणों के जांच के आदेश दिए हैं. 

सुबह 6.30 से 6.45 के बीच हुआ हादसा
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद हुसैन ने बताया कि डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों के लेकर जा रही थी. तभी सुबह 6.30 से 6.45 के बीच ये दर्दनाक हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि विशुनपुरा थाने के दुदही मानवरहित रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए वैन टक्कर थावे-बढनी पैसेन्जर से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए.

Trending news