थप्पड़ कांड की गूंज लखनऊ तक पहुंची, लखीमपुर खीरी के BJP विधायक से बदसलूकी पर पार्टी नेताओं को नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2467299

थप्पड़ कांड की गूंज लखनऊ तक पहुंची, लखीमपुर खीरी के BJP विधायक से बदसलूकी पर पार्टी नेताओं को नोटिस

lakhimpur kheri BJP MLA Yogesh Verma: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के विधायक योगेश वर्मा को पड़े थप्पड़ की गूंज लखनऊ तक सुनाई दी है. प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है.

lakhimpur kheri BJP MLA Yogesh Verma

lakhimpur kheri News in Hindi: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के विधायक योगेश वर्मा को सरेआम थप्पड़ मारने की गूंज अब लखनऊ तक पहुंच गई है. लखीमपुर खीरी में बुधवार को हुए विधायक थप्पड़ कांड के बाद बीजेपी ने अपने स्थानीय नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये कारण बताओ नोटिस पुष्पा सिंह, ज्योति शुक्ला, अनिल यादव और अवधेश सिंह को जारी हुआ है. इन नेताओं को दो दिनों में पार्टी को जवाब देना है. बीजेपी ने कहा है कि जो घटना घटी है, वो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है. अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला को थप्पड़ मारा गया था. इसका इल्जाम बार एसोसिएशन अध्यक्ष पर लगा था. 

इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें बार एसोसिएशन प्रमुख तमतमाते हुए योगेश वर्मा की ओर बढ़ते हुए दिखाई दिए. मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिसकर्मी ने बीचबचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. योगेश वर्मा थप्पड़ पड़ते ही उनकी ओर लपके, लेकिन तब तक पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग ले जाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. पुलिसकर्मी भी योगेश वर्मा का कॉलर पकड़कर उन्हें दूर ले जाते दिखे. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने भी संज्ञान लिया. 

Trending news