उत्तराखंड में 'मौत की बारिश', भूस्खलन के मलबे में मां-बेटे समेत चार जिंदा दफन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand420288

उत्तराखंड में 'मौत की बारिश', भूस्खलन के मलबे में मां-बेटे समेत चार जिंदा दफन

चमोली के जोशीमठ में भूस्खलन की वजह से चार लोगों की मलबे में दब कर मौत हो गई. दो शव बाहर निकाले जा चुके हैं.

मृतकों में एक महिला मजदूर और उसका डेढ साल का  बेटा शामिल. (फाइल फोटो)

चमोली: उत्तराखंड में चमोली जिले की जोशीमठ तहसील के सीमांत क्षेत्र में आज भारी बारिश के दौरान भूस्खलन का मलबा सड़क किनारे बने एक टिन शेड पर गिर गया जिससे उसमें रहने वाले दो मजदूरों और दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला मजदूर और उसका डेढ साल का पुत्र भी शामिल हैं. जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने 'भाषा' को बताया कि जोशीमठ-मलारी मार्ग पर जुमा और भापकुंड के मध्य झेलम के निकट हुए इस हादसे का शिकार हुए मजदूर नेपाली हैं. उन्होंने बताया कि भूस्खलन से सीमा सड़क संगठन के एक अस्थायी आवास में रहने वाले चार नेपाली हादसे की भेंट चढ़ गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि अभी तक दो शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है. मृतकों की पहचान 36 वर्षीय तुलसी देवी और उसके डेढ़ साल के पुत्र सुनील के रूप में हुई है जबकि 36 वर्षीय गोपाल और दो वर्षीय गौरव की तलाश जारी है.

VIDEO: मसूरी में जब आंखों के सामने यूं सरकी धरती, मचने लगी चीख-पुकार

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व विभाग, सीमा सड़क संगठन और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को बीआरओ के संपर्क में रहते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.

VIDEO: और देखते ही देखते विशाल पहाड़ मिट्टी के ढेर में बदल गया

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये है. भारी बारिश और बादल फटने के कारण इस जुम्मा गांव के समीप तमक गधेरे में भी बाढ़ आयी है जिससे जोशीमठ मलारी सीमान्त सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ कुछ आवासीय मकान भी मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए हैं. उधर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ में मलबा आने से यातायात अवरूद्ध हो गया है और तीर्थयात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. 

(इनपुट-भाषा)

Trending news