राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.
Trending Photos
लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल का बुधवार (21 अगस्त) को विस्तार होने जा रहा है. योगी सरकार अपना पहला कैबिनेट विस्तार हो चुका है. राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. सबसे पहले 6 मंत्रियों ने कैबिनेट पद की शपथ ली है. ये 23 मंत्री योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.
देखें शपथ ग्रहण लाइव
राजभवन, लखनऊ में आज मंत्रिमंडल विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में... https://t.co/dvMg4QXk83
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 21, 2019
जानकारी के मुताबिक, महेंद्र प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. महेंद्र प्रताप अभी तक योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार थे. दूसरे नंबर पर सुरेश राणा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नए कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, रामनरेश अग्निहोत्री और कमला रानी वरुण ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
नीलकंठ तिवारी, कपिल देव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान और रविन्द्र जायसवाल ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरुप शुक्ला, विजय कश्यप, गिरज सिंह धर्मेश, लखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रमाशंकर सिंह पटेल और अजीत सिंह पाल ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
इससे पहले सुबह करीब 9 बजे मिर्जापुर विधायक रामशंकर सिंह पटेल, नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, विजय कश्यप 5 कालिदास मार्ग पर सीएम योगी से मिलने के लिए पहुंचे हैं. वहीं, राजभवन में 24 कुर्सियां लगाई गई हैं.
लाइव टीवी देखें
आपको बता दें शपथ ग्रहण से पहले ज़ी न्यूज ने एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए ये बताया था कि 6 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, 11 राज्य मंत्री नए योगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
इनपुट- विशाल सिंह रघुवंशी