Aaj Ka Rashifal:मेष, सिंह, तुला समेत ये राशि वाले रहेंगे खुश, पढ़ें मंगलवार को क्या कहते हैं आपके ग्रहों की चाल?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2560651

Aaj Ka Rashifal:मेष, सिंह, तुला समेत ये राशि वाले रहेंगे खुश, पढ़ें मंगलवार को क्या कहते हैं आपके ग्रहों की चाल?

Aaj Ka Rashifal 17 December 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 17 दिसंबर दिन मंगलवार है.  

Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal 17 December 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 17 दिसंबर दिन मंगलवार है.   

मेष राशि: मेष राशि वालों को अपने काम को लेकर योजना बनाने की जरुरत है. आप थोड़ा सोच समझ कर किसी से धन उधार लें. आपका कोई विरोधी कार्य क्षेत्र में आपके चुगली लगा सकते हैं. जिसके बाद आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक इनकम के सोर्स पर फोकस करें. खर्च बढ़ने से आपको समस्या होगी. आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो बेहतर होगा. आप किसी पुराने दोस्त से लंबे समय बाद मिलेंगे. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले अपने माता-पिता की बात पर ध्यान दें. आपके पिताजी किसी काम को लेकर कोई सलाह देंगे, तो वह आपके लिए बेहतर होगा. कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे. 

कर्क राशि: कर्क राशि वाले अपनी समस्याओं को समय रहते निपटने की कोशिश करें. आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी. विदेशों से व्यापार कर रहे किसी परिजन की याद सता सकती है. आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे.

सिंह राशि: आप किसी काम को समय से पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं. किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा, वरना समस्याएं आ सकती है. कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे. पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा.  

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी. अपने पारिवारिक समस्याओं को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर नहीं करना है. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें कुछ समस्याओं के बाद राहत मिलेगी.   

यह भी पढ़ें: Somwar Ke Upay: सोमवार को करें गन्ने के रस का ये उपाय, महादेव पूरी करेंगे हर मनोकामना

तुला राशि: आप अपनी किसी बात को दूसरों के सामने उजागर ना करें. धन की समस्या अपने पिताजी से बातचीत करने से दूर होगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बना सकती है, क्योंकि किसी सदस्य का विवाह में आ रही समस्या दूर होगी.  
   
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले अपने कामों को लेकर ज्यादा टेंशन में लगे रहेंगे. किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको अपने सहयोगियों से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा.  

धनु राशि: धनु राशि वालों को अपने सहयोगियों की कोई बात बुरी लग सकती है. स्टूडेंट्स को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई अहम जानकारी मिलेगी. बिजनेस में आप किसी योजना को लेकर थोड़ी टेंशन में रहेंगे.

मकर राशि: आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखें. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे किसी बात को लेकर बहस बाजी में पढ़ सकती है. अगर आपके किसी सदस्य को कोई पेट संबंधित समस्या है, तो उसे आप हल्के में ना लें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए किसी काम को लेकर कोई समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए आपको अपने काम पर पूरा फोकस करना चाहिए. जो स्टूडेंट्स पढ़ाई में आ रही समस्याओं से परेशान हैं, उन्हें अपना कंसंट्रेशन मजबूत करना होगा.  
 
मीन राशि:  मीन राशि वाले किसी वाद विवाद से दूर रहें. आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आप घर के रेनोवेशन के बारे में भी ध्यान देंगे. आपको किसी मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

यह भी पढ़ें: Guruwar ke Upay: नए साल से आजमाएं गुरुवार के ये पांच उपाय, परिवार-प्यार और कारोबार में दिखेगा प्रभाव, गुरु दोष होगा दूर

Trending news