Live Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर पर बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी- देश के लिए गर्व की बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2035272

Live Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर पर बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी- देश के लिए गर्व की बात

PM Narendra Modi In Ayodhya LIVE Update: 30 दिसंबर यानी आज की सुबह 10:50 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक के अलावा यूपी सरकार के अन्य मंत्री पीएम का स्वागत करेंगे.

PM Narendra Modi In Ayodhya
LIVE Blog

Ayodhya Ram Mandir LIVE Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज अयोध्या दौरा है और पूरा शहर उनके भव्य स्वागत के लिए तैयार है. 30 दिसंबर यानी आज प्रधानमंत्री रामनगरी को सौगात देंगे. एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक पीएम मोदी 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे.

30 December 2023
20:28 PM

अमेठी में फिर हुई लूट
अमेठी में लगातार दूसरी बड़ी लूट. पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल. बाइक सवार बदमाशो ने लूट की घटना को दिया अंजाम. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. 4 लाख रुपए की हुई लूट. बाइक सवार बदमाशो ने आंख में लाल मिर्च डाल दिया घटना को अंजाम. अमेठी कोतवाली के टिकरी गांव का है मामला. 

20:25 PM

BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा कल लखनऊ में इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

  • भारतीय जनता पार्टी मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा के कल 31 दिसंबर को लखनऊ महानगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम. 
  • प्रातः 10:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन. 
  • 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम , होटल होलीडे इन ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के निकट. 
  • 11:45 महिला हाफ मैराथन दुबग्गा चौराहा, जॉगर्स पार्क. 
  • अपराहन 01:30 बजे मां कृपा लॉन (बुद्धेश्वर मंदिर के निकट, दुबग्गा रोड) विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम 5). 
  • अपराह्न 3:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे
20:00 PM

राम मंदिर देखने अयोध्या जाएंगे गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर कही ये बात 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर ने गौतम गंभीर से पूछा कि क्या आप राम मंदिर देखने अयोध्या जाएंगे? सैकड़ों सालों बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है... इस सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि बिल्कुल, पूरे देश के लिए गौरव की बात है. मैं इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं.

19:45 PM

उद्धव ठाकरे को नहीं म‍िला अयोध्‍या का न्योता, बोले- 'मुझे निमंत्रण की जरूरत नहीं'
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण मिलने के सवाल पर श‍िवेसना (यूबीटी) के अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई निमंत्रण नही मिला है. राम मंदिर का निर्माण किया जाना खुशी की बात है. रामलला के दर्शन के लिए मुझे निमंत्रण की जरूरत नहीं है. 22 जनवरी के दिन ही वहां पर जाएं ऐसा जरूरी नहीं है. मैं जब चाहूं, तब रामलला के दर्शन के ल‍िए जा सकता हूं. 

19:25 PM

अयोध्या में 15 मार्च तक जगह-जगह भंडारे का आयोजन 
22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. अयोध्या में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 25 दिसंबर से 15 मार्च तक भंडारे का आयोजन कर भक्तों को भोजन कराएगा. इसके लिए पूरी अयोध्या में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा.  

19:19 PM

Ayodhya Ram Lala Pran Pratistha Samaroh:यहां देखें 17-22 जनवरी तक क्या-क्या होगा? 
17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा निकालकर राम जन्म भूमि परिसर में स्थापित की जाएगी. उसके बाद 18 जनवरी से पूजन ,अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन 12:20 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी रामलला की पहली आरती उतारेंगे.

19:00 PM

अयोध्या एयरपोर्ट जाने वाली पहली फ्लाइट के पायलट ने कुछ इस अंदाज में किया था यात्रियों का स्वागत

18:53 PM

एटा से पहुंचा विशेष उपहार, 21 किलो का घंटा बनकर हुआ तैयार 
उत्तर प्रदेश के एटा से भगवान राम के दरबार के लिए एक विशेष उपहार पहुंचाया जा रहा है. रामलला के दरबार के लिए अष्टधातु का 21 किलो का घंटा बनकर तैयार हुआ है, जिसको 400 से ज्यादा कर्मचारियों ने 25 लाख की लागत से तैयार किया है. 

 

18:48 PM

नेपाल से सप्तकोशी नदी का चार हजार लीटर जल पहुंचा अयोध्या 
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उसके लिए भव्य तैयारियां जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को नेपाल के जलकलैया बारा से आए कुणाल और उदघोष नेपाल की सात बड़ी नदियों के जल से प्रवाहित होने वाली सप्तकोशी नदी का चार हजार लीटर जल लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. वह कहते हैं कि इस जल में तमाकोशी, दूधकोशी, अरुणकोशी, भोटेकोशी, तमूरकोशी, इंद्रावती और सुनकोशी नदियों का जल शामिल है. 

 

18:26 PM

रेत कलाकार रूपेश सिंह ने अयोध्या धाम के उद्घाटन को लेकर बनाई कलाकृति

18:15 PM

इकबाल अंसारी ने फूल बरसाकर किया पीएम मोदी का किया स्वागत

17:44 PM

बलिया में धूमधाम से निकली गई पूजित अक्षत कलश यात्रा 
बलिया में पूजित अक्षत कलश यात्रा धूमधाम से निकली गई. रामलीला मैदान से टीडी कालेज चौराहे तक निकली कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा की. वहीं ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने प्रभु श्री राम के गीतों पर नृत्य भी किया. अयोध्या धाम से आए 30 कुंतल अक्षत को राम भक्तों द्वारा सभी को निमंत्रण के तौर पर दिया जाएगा. 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

17:34 PM

CM Dhami on Ram Mandir: राम मंदिर पर बोले सीएम धामी- देश के लिए गर्व की बात

17:24 PM

राम मंदिर बनना गर्व की बात: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "...ये देश के 140 करोड़ लोगों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे श्रद्धा के श्रोत प्रभु श्री राम के जन्मस्थल पर मंदिर बन रहा है. मुझे विश्वास है कि हर व्यक्ति चाहेगा कि अपने जीवन में एक बार प्रभु श्री राम के जन्मस्थान पर जाकर उनका आशीर्वाद ले."

17:12 PM

मंत्री प्रतिभा शुक्ला बोलीं, 'बहुत पहले बन जाना चाहिए था राम मंदिर' 

17:00 PM

दिल्ली से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट, देखें क्या बोले श्रद्धालु?

16:50 PM

पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात की, उनके साथ सेल्फी ली

16:30 PM

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे यात्री

15:59 PM
सीतापुर: अयोध्या से आए पूजित अक्षत की पूजा अर्चना 
सीतापुर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत की पूजा अर्चना की गई. टोली बनाकर घर-घर अक्षत पहुंचाए जाएंगे. लालबाग पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साधु संत, सांसद राजेश वर्मा, एमएलसी पवन सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
15:55 PM

पीएम मोदी बोले- हर मंदिर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाना है सफाई का अभियान

15:22 PM

22 जनवरी को सब दीपावली मनाएं : मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को सब दीपावली मनाएं. सब लोग अपने घर पर ज्‍योति जलाएं. सबका अयोध्‍या आना मुश्किल है. 

15:06 PM

अयोध्‍या में रिकॉर्ड श्रद्धालु आएंगे : पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्‍या में रिकॉर्ड श्रद्धालु आएंगे. दुनिया 22 जनवरी का इंतजार कर रही है.  

14:51 PM

22 जनवरी को ऐतिहासिक क्षण आएगा : मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए मैं भी उत्‍सुक हूं. 22 जनवरी को ऐतिहासिक क्षण आएगा. 

14:44 PM

अयोध्‍या देश के नक्‍शे पर स्‍थापित होगा : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्‍या देश के नक्‍शे पर स्‍थापित होगा. अयोध्‍या का वही स्‍वरूप लौटाना है. 

14:28 PM

बड़ी सौगात देने के बाद पीएम मोदी की जनसभा शुरू 

पीएम मोदी ने कई सौगात देने के बाद जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए उत्‍सुक हूं.    

14:27 PM
14:25 PM

पीएम ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले दी बड़ी सौगात

 

14:08 PM

Live Ayodhya Ram Mandir : पीएम मोदी अयोध्‍या सौगात देने आए हैं : योगी

 

13:58 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन किया.

 

13:56 PM

Live Ayodhya Ram Mandir :​ दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना
Live Ayodhya Ram Mandir :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वहीं दिल्ली से पहले पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना हो चुकी है.

 

13:44 PM

Live Ayodhya Ram Mandir : मीरा मांझी के घर पहुंचे पीएम मोदी 

 

13:26 PM

Live Ayodhya Ram Mandir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर  लोगों का अभिवादन किया. 

13:24 PM

Live Ayodhya Ram Mandir: थोड़ी देर में होगा एयरपोर्ट का उद्घाटन
Live Ayodhya Ram Mandir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लता मंगेश्कर चौक पहुंच गए हैं. पीएम मोदी चौक के पास महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे.

 

13:20 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर लोगों का अभिवादन किया.

 

13:16 PM

Live Ayodhya Ram Mandir :2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई 

 

13:16 PM

पीएम आवास योजना के लाभार्थी के घर PM

12:39 PM

एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्‍टेशन 

रेलवे स्‍टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे स्‍टेशन पर 50 हजार यात्रियों की क्षमता वाला है. 

12:34 PM

पीएम मोदी ने रेलवे स्‍टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 

पीएम मोदी ने रेलवे स्‍टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. 

12:27 PM

पीएम मोदी ने भव्‍य रेलवे स्‍टेशन का लोकार्पण किया 

पीएम नरेंद्र मोदी भव्‍य रेलवे स्‍टेशन का लोकार्पण किया. 

12:20 PM

अयोध्‍या से दरभंगा के लिए भी वंदे भारत एक्‍सप्रेस रवाना 

पीएम मोदी ने जिन 6 नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. उसमें एक अयोध्‍या से दरभंगा के लिए भी वंदे भारत एक्‍सप्रेस शामिल है. 

12:16 PM

अयोध्‍या-दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रवाना हुई

पीएम मोदी ने 6 नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात दी है. इसमें अयोध्‍या-दिल्‍ली वंदेभारत को रवाना कर दिया गया है.  

12:12 PM

पीएम मोदी ने दो अमृत भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

पीएम मोदी ने दो अमृत भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत की सौगात दी. 

 

12:09 PM

अयोध्‍या धाम पहुंचते ही पीएम मोदी ने बच्‍चों से संवाद किया 

पीएम मोदी अयोध्‍या धाम पहुंचकर बच्‍चों से संवाद किया. 

12:03 PM

पीएम मोदी अयोध्‍या धाम का निरीक्षण कर रहे

पीएम मोदी का रोड शो पूरा हो गया है. अब वह अयोध्‍या धाम पहुंचे हैं. यहां नई बिल्डिंग का अवलोकन कर रहे.  

11:57 AM

पीएम मोदी का रोड शो खत्‍म, अयोध्‍या धाम पहुंचे प्रधानमंत्री 

पीएम मोदी का रोड शो पूरा हो गया है. पीएम मोदी अयोध्‍या धाम पहुंच गए हैं. यूपी के दोनों डिप्‍टी सीएम प्रधानमंत्री के साथ मौजूद हैं.  

11:44 AM

पीएम मोदी का रोड शो जारी, लोक कलाकार कर रहे जोरदार स्‍वागत 

पीएम मोदी का रोड शो जारी है. सड़क के दोनों तरफ लोक कलाकार अपनी शानदार प्रस्‍तुति से प्रधानमंत्री का जोरदार स्‍वागत कर रहे हैं.  

11:37 AM

पीएम मोदी के रोड शो का आधा सफर पूरा 

पीएम मोदी का पूरा रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा है, जो आधा सफर पूरा कर लिया है. 

 

11:29 AM

पीएम मोदी की एक झलक देखने को आतुर रामनगरी के लोग 

अयोध्‍या में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोग प्रधानमंत्री को देखने के लिए आतुर दिखे. पीएम मोदी को देखने के लिए न केवल उत्‍तर प्रदेश बल्कि कई राज्‍यों से लोग अयोध्‍या पहुंचे हैं. 

11:23 AM

पीएम मोदी का लोक कलाकारों ने किया स्वागत

अयोध्या में रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान स्थानीय लोक कलाकारों ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

11:03 AM
10:58 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: कम बजट में लग्जरी यात्रा की सुविधा देगी अमृत भारत एक्सप्रेस
LIVE Ayodhya Ram Mandir:  अमृत काल में देशवासियों को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल रही है. यह नए भारत की नई ट्रेन है. जो आम जनता के लिए कम बजट में लग्जरी के साथ उन्हें उनकी यात्रा में काफी सुविधाजनक रहेगी.

 

10:52 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: 15 हजार करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात 

10:48 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir:पालीनाथ बीन और बहरूपिया विधा की होगी प्रस्तुति
LIVE Ayodhya Ram Mandir: पलवल (हरियाणा) के रामवीर व फरीदाबाद के पालीनाथ बीन नृत्य की प्रस्तुति देंगे. राजस्थान के अकरम की प्रस्तुति के जरिए बहरूपिया विधा से लोग अवगत होंगे. राजस्थान की ही ममता चकरी नृत्य पर प्रस्तुत करेंगी.

 

10:42 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: वनटांगिया और फरुवाही समेत अनेक संस्कृतियों की होगी प्रस्तुति 
LIVE Ayodhya Ram Mandir: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में अवधी, वनटांगिया व फरुवाही समेत अनेक संस्कृतियों की प्रस्तुति होगी. लखनऊ की रागिनी श्रीवास्तव और सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडेय जहां अवधी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य करेंगी.

 

10:39 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir:रामनगरी तैयार, पीएम मोदी का इंतजार 

10:37 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir:जगमग अयोध्या धाम...आने वाले हैं श्रीराम! 

10:28 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir:  शंख वादन से अयोध्या में होगा पीएम मोदी का  स्वागत
LIVE Ayodhya Ram Mandir:  अयोध्या के वैभव मिश्र शंख वादन से रामलला की धरा पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, जबकि बाबा विश्वनाथ की धरा काशी से आए मोहित चौरसिया डमरू वादन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे. मथुरा के खजान सिंह और महिपाल अपनी टीम संग बम रसिया की छाप छोड़ेंगे. साथ ही मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी कई मंचों पर होगा. दीपक शर्मा, गोविंद तिवारी, माधव आचार्य समेत कई कलाकार अन्य मंचों पर अपनी टीम संग प्रस्तुति देंगे.

10:25 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी का ऐतिहासिक अयोध्या दौरा आज 

10:20 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन आज
सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. इनमें गोसाईं की बाजार बाईपास-वाराणसी (घाघरा ब्रिज-वाराणसी) (एनएच-233) का चार-लेन चौड़ीकरण शामिल है. इसके अलावा अन्‍य कई परियोजनाएं भी शामिल हैं. 

10:17 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: भारत ट्रेन बनाने वाले कारीगरों से मिलेंगे PM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: अमृत भारत ट्रेन के अंदर कुछ लोग को गीताप्रेस गोरखपुर से लाया गया है, जिनसे पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. सीमामढ़ी से भी कुछ लोग इस ट्रेन में आए हैं, जिनसे पीएम मुलाकात करेंगे. इसके अलावा कुछ अयोध्या के बच्चे भी अमृत भारत ट्रेन में हैं जिन्हें आज पीएम से मिलने का मौका मिलेगा. जिन कारीगरों ने इस ट्रेन को बनाया है उन लोगों से भी पीएम मुलाकात करेंगे.

10:14 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी तैयार, पीएम मोदी का इंतजार 

10:10 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir:पीएम मोदी का यहां आना अयोध्या का सौभाग्य- इकबाल अंसारी
LIVE Ayodhya Ram Mandir: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कहा, 'प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. हम भी फूलों से उनका स्वागत करेंगे. अयोध्या का सौभाग्य कि प्रधानमंत्री जी यहां आ रहे हैं और अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़कें और पुल हैं. कई तरह की सौगात देने वाले हैं. अयोध्या का विकास हो रहा है.'

 

10:06 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.50 बजे अयोध्या पहुंचेंगे
LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.50 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो करेंगे. 11.30 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. 12.30 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. जबकि पीएम करीब एक बजे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

 

10:00 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: PM मोदी के आगमन पर दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, 500 क्विंटल फूलों से गुलजार हुई धर्मनगरी

09:57 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: सादे वर्दी में भी पुलिस बल पूरे जिले में तैनात
LIVE Ayodhya Ram Mandir:  ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया, "सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पूरे रास्ते पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सादे वर्दी में भी पुलिस बल पूरे जिले में तैनात हैं. यातायात की ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे आम व्यक्ति प्रभावित ना हो और सुरक्षित तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ले जाया जा सके."

 

09:55 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री अयोध्या में 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली ग्रीनफील्ड टाउनशिप और लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की आधारशिला रखेंगे. 

 

09:50 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से खास बातचीत 

09:46 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या जोन के आईजी का बयान

09:43 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir:अमृत एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी 

09:32 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे, जो नागरिक अवसंरचना को मजबूत करेंगी साथ ही अयोध्या और उसके आसपास सार्वजनिक स्थानों को सुंदर बनाएंगी. प्रधानमंत्री ‘मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना’ के कार्य व पांच पार्किंग और वाणिज्यिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही इन उद्घाटन परियोजनाओं में राजर्षि दशरथ स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या-सुल्तानपुर रोड-हवाई अड्डे को जोड़ने वाली चार-लेन सड़क, एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि तक फोर-लेन सड़क और डॉ. ब्रजकिशोर होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल में नई इमारतें और कक्षाएं, सहित अन्य शामिल है. 

 

09:27 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में आपका स्वागत है- CM योगी 

 

 

09:16 AM

PM Modi Ayodhya Visit Live: रामनगरी अयोध्या छावनी में तब्दील
PM Modi Ayodhya Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रामनगरी अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है. सभी प्रमुख स्थलों पर SPG, NSG और एटीएस तैनात हैं. इसके अलावा 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP की ड्यूटी लगी है. 90 पुलिस इंस्पेक्टर अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात किए गए हैं. 14 कंपनी पीएसी और 6 कंपनी सीआरपीएफ की तैनात हुई हैं.

 

09:12 AM

PM Modi Ayodhya Visit Live: शंख और डमरू वादन से होगा पीएम मोदी का स्वागत
मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में जुटा है. प्रधानमंत्री के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा. हवाई अड्डे से धर्मपथ, राम पथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर लगभग 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. साथ ही हवाई अड्डे के सभा स्थल पर भी 30 लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.

 

09:08 AM

अयोध्या में योगी...आज आएंगे मोदी

 

08:58 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: आसन्‍न श्री राम मंदिर तक पहुंच बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यपूर्ण सड़कों - रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे।

08:56 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में तैयारी पूरी

08:55 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में उत्साह- महंत सतेंद्र दास

08:50 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी

08:50 AM

Route Diversion Ayodhya: मगहर से गाड़ियों को पुलिस पूरी रात डायवर्ट करने में लगी रही. दिन के समय में एडीजी अखिल कुमार ने रूट डायवर्जन से जुड़ी व्यवस्थाओं का हाल जाना तो वहीं एसपी सत्यजीत गुप्ता के साथ ही कई और अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि व्यवस्था चुस्त दुरूस्त किया जाए. 

08:49 AM

Route Diversion Ayodhya: अयोध्या: अयोध्या में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है, इन्हीं तैयारियों में से एक है यातायात से जुड़ी व्यवस्थाएं. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए नेशनल हाइवे को बंद किया गया है. शुक्रवार की रात को ही 12 बजे रूट डायवर्जन किया गया. मगहर दुर्गा मंदिर से बखिरा, बांसी होते हुए गाड़ियों को लखनऊ के लिए भेजा जा रहा है. 

08:48 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2300 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। परियोजनाओं में रूमा चकेरी-चंदेरी तीसरी लाइन परियोजना शामिल है; जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी दोहरीकरण परियोजना के जौनपुर-तुलसी नगर, अकबरपुर-अयोध्या, सोहावल-पटरंगा और सफदरगंज-रसौली खंड; और मल्हौर-डालीगंज रेलवे खंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण परियोजना शामिल है।
अयोध्या में नागरिक अवसंरचना में सुधार

 

08:47 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस; अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस; कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस; मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस; जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

07:59 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत ट्रेनों अर्थात दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

07:57 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की एक नई श्रेणी - अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। अमृत भारत ट्रेन गैर वातानुकूलित डिब्बों वाली एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है। बेहतर गति के लिए इस ट्रेन के दोनों छोरों पर इंजन लगे हैं। यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है। प्रधानमंत्री छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

07:56 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना अयोध्या में आधुनिक विश्वस्तरीय अवसंचरना का विकास करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और शहर के समृद्ध इतिहास व विरासत के अनुरूप नागरिक सुविधाओं का कायाकल्‍प करना है। इस परिकल्‍पना को साकार रूप देने के लिए शहर में एक नए हवाई अड्डे, नए पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यपूर्ण सड़कों तथा अन्य नागरिक अवसंरचना का उद्घाटन किया जा रहा है।

07:56 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।

07:33 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: लगभग 11:15 बजे, प्रधानमंत्री पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे तथा नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। दोपहर लगभग एक बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

07:30 AM

LIVE Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के सुधार और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

07:19 AM

Ayodhya Ram Mandir LIVE Update: जनसभा स्थल से ही पीएम मोदी करोड़ों की सौगात देंगे, पीएम करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंग। 2:25 पर पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

07:14 AM

Ayodhya Ram Mandir LIVE Update: पीएम मोदी रोड शो के दौरान ही राम लला का दर्शन करेंगे फिर उसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे इसके अलावा पीएम मोदी अमृत भारत वंदे व भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर वापस लौटने के बाद पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट के बगल में बने मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

07:11 AM

Ayodhya Ram Mandir LIVE Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या दौरा । पीएम मोदी अपने इस दौरे पर अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये की सौगत देने वाले हैं। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर उनका कार्यक्रम भी जारी हो गया है पीएम मोदी कल शनिवार को 10.45 पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

07:10 AM

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: 30 दिसंबर को अयोध्या में विकास के नए युग की शुरुआत- अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगी यह तिथि ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को देंगे 15700 करोड़ की सौगा,अयोध्या के लिए 46 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास ,अयोध्या धाम जंक्शन से 6 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी,2 अमृत भारत ट्रेनों को भी पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी ,महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का PM करेंगे उद्घाटन,प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत-अभिनंदन करेंगे मुख्यमंत्री योगी ,कल करीब 4 घंटे अयोध्या में बिताएंगे पीएम नरेंद्र मोदी,पीएम के स्वागत को लेकर उत्साहित है समूची अयोध्या.

07:09 AM

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को देंने अयोध्या जा रहे हैं. आगे जाने क्या है पीएम मोदी का पूरे दिन का शेड्यूल.

Trending news